Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Traffic: कांवड़ियों की आवाजाही को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने किए व्यापक इंतजाम, एडवाइजरी जारी

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 11:18 PM (IST)

    दिल्ली और आसपास के राज्यों में कांवड़ यात्रा शुरू होने से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक व्यवस्था की है। पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी कर बताया गया है कि किन मार्गों पर यातायात अधिक रहेगा और कहां डायवर्जन किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाएगी।

    Hero Image
    कांवड़ियों की आवाजाही को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने किए व्यापक इंतजाम।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में कांवड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है। हाथों में जल लिए हरिद्वार तक कांवड़ियों की आवाजाही को देखते हुए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कस ली है। इसी को देखते हुए यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए व्यापक ट्रैफिक व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक लाखों कांवड़ियों की आवाजाही हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान किस किस मार्ग पर जाने से यात्री बचें और कहां-कहां पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आमतौर पर नजफगढ़,फिरनी रोड,रोहतक रोड,पंखा रोड,देव प्रकाश शास्त्री मार्ग,नांगलोई-नजफगढ़ रोड,आउटर रिंग रोड,रानी झांसी रोड पर बर्फ खाना चौक से फायर स्टेशन, बुलेवार्ड रोड और आजाद मार्केट चौक,गोकुलपुरी फ्लाईओवर,66 फुटा रोड,मौजपुर चौक,बदरपुर टी प्वाइंट और मथुरा रोड पर ट्रैफिक अधिक होता है।

    धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से लेकर रजोकरी बॉर्डर तक हैवी ट्रैफिक

    इसी तरह एनएच-8 पर धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से लेकर रजोकरी बॉर्डर तक ट्रैफिक हैवी रहता है। वही यूपी पुलिस ने अप्सरा बार्डर और महाराजपुर बार्डर से गाजीपुर की तरफ जाने वाली गाड़ियों को डायवर्ट किया गया है। इस कारण एनएच-24 पर भी भीड़भाड़ रहेगी। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी चालकों को इस मार्ग पर अधिक समय लेकर और योजना बना कर यात्रा करने की सलाह दी है।

    इन मार्गों को छोड़ दे तो दिल्ली में अन्य जगहों पर कावंड़ियों की आवाजाही कम ही रहती है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कावंड़ियों को यात्रियों और श्रृद्धालुओं को असुविधा कम करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। यात्रा के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जाएगी ताकि नजर रखा जा सके।

    इन मार्गों से गुजरेंगे कांवड़िए

    • रोहतक रोड जखीरा से मादीपुर,मादीपुर से पीरागढ़ी चौक,वहां से नांगलोई चौक,नांगलोई चौक से टिकरी बार्डर तक
    • नजफगढ़ रोड-जखीरा से उत्तम नगर तक,नजफगढ़ फिरनी रोड से झरौदा बार्डर तक
    • आउटर रिंग रोड-मधुबन चौक से पीरागढ़ी,वहां से केशोपुर मंडी,फिर जनकपुरी तक
    • देव प्रकाश शास्त्री मार्ग-रतनपुरी चौक से लोहा मंडी तक

    इन मार्गों को किया गया डायवर्ट

    • ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आने वाले दिनों में कावंड़ियों की संख्या बढे़गी। इसे देखते हुए यूपी पुलिस भारी गाड़ियां(एचटीवी) को मोहन नगर से एनएच-24 की तरफ मोड़ दिया जाएगा और ऐसे किसी भी ट्रैफिक को भोपुरा के रास्ते वजीराबाद रोड या अप्सरा बॉर्डर के रास्ते जीटी रोड नहीं जाने दिया जाएगा।
    • सिटी बसों को छोड़कर भारी गाड़ियों को जीटी रोड पर शाहदरा और वजीराबाद रोड पर जाने नहीं दिया जाएगा
    • जीटी करनाल रोड और आउटर रिंग रोड से आने वाले भारी गाड़ियों को जो ईस्ट दिल्ली, नार्थ ईस्ट दिल्ली,शाहदरा या यूपी की तरफ जा रहे है। उन्हें एनएच-9 की ओर मोड़ दिया जाएगा।ऐसे वाहनों को वजीराबाद रोड,शाहदरा और विकास मार्ग की तरफ जाने वाले को जीटी रोड पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
    • लोनी रोड से आने वाली सिटी बसों को छोड़कर भारी गाड़ियों को बाहरी रिंग रोड से बाहर निकलने के लिए वजीराबाद रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
    • सोनिया विहार,पीटीएस वजीराबाद पुश्ता,पुश्ता रोड पर भारी गाड़ियों को एनएच-24 पर लेने के बाद वजीराबाद रोड से बाहरी रिंग रोड की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में बिजली के तार किए जाएंगे अंडरग्राउंड, सीएम रेखा गुप्ता के विधानसभा क्षेत्र से पायलट प्रोजेक्ट शुरू

    comedy show banner
    comedy show banner