Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में उधार के दो हजार रुपये को लेकर हुआ विवाद, चाकुओं से दो दाेस्तों पर किया हमला; एक की मौत

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 07:35 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में दो हजार रुपये के उधार को लेकर एक बदमाश ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से हथियार भी बरामद कर लिए हैं। मृतक के शरीर पर चाकू के कई घाव पाए गए हैं।

    Hero Image
    दिल्ली में चाकुओं से दो दाेस्तों पर किया हमला, एक की मौत।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। जाफराबाद इलाके में बृहस्पतिवार रात महज दो हजार रुपये के उधार को लेकर हुई कहासुनी में एक घोषित बदमाश ने अपने पिता व भाई के साथ मिलकर दो दोस्तों पर चाकुओ से वार कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग गए। ताबड़तोड़ वार किए जाने से फरदीन की मौत हो गई, उसका दोस्त जावेद घायल है। फरदीन के शरीर पर चाकुओ के सात घाव मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाफराबाद थाना ने जावेद की शिकायत पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है। पुलिस ने वारदात में शामिल जाफराबाद थाने के घोषित बदमाश कामिल, इसके भाई आदिल और पिता शकील को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ है।

    फरदीन अपने चाचा अमजद के साथ टेंट का काम करता था

    फरदीन अपने परिवार के साथ गली नंबर-20, जाफराबाद में रहता थे परिवार में माता-पिता, चार बहन व भाई हैं। फरदीन अपने चाचा अमजद के साथ टेंट का काम करता था। अमजद ने बताया कि बुधवार रात को उनका भतीजा अपने दोस्त जावेद के साथ गली नंबर-10 में खड़ा हुआ था। वर्षा हो रही थी। दोनों एक मकान के छज्जे के नीचे खड़े हुए थे। वहां पर कामिल व आदिल बाइक से पहुंचे। जावेद ने कामिल को दो हजार रुपये उधार दिए हुए थे। जावेद ने उसे रोका और उधार के रुपये मांगने लगा।

    आरोप है कि इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों बदमाश वहां से चले गए। आरोप है कि कुछ देर बाद बदमाश अपने पिता के साथ वहां पहुंचे। तीनों ने मिलकर पहले जावेद के चेहरे पर चाकू से वार किए। फरदीन ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसपर दो चाकू से वार कर दिए। फरदीन की कमर, हाथ, पेट समेत शरीर के कई हिस्सों पर वार किए। खून से लथपथ होकर फरदीन गली में गिर गया तो आरोपित वहां से भाग गए।

    रात 12:10 बजे पुलिस को वारदात की सूचना मिली थी। क्राइम और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जमा किए। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। - आशीष मिश्रा, जिला पुलिस उपायुक्त

    यह भी पढ़ें- राउज एवेन्यू कोर्ट में वकीलों को डिजिटल लाइब्रेरी का तोहफा, जजों को भी मिलेंगे फायदे

    comedy show banner
    comedy show banner