Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राउज एवेन्यू कोर्ट में वकीलों को डिजिटल लाइब्रेरी का तोहफा, जजों को भी मिलेंगे फायदे

    By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:57 PM (IST)

    राउज एवेन्यू न्यायालय परिसर में अगले सप्ताह तक डिजिटल पुस्तकालय शुरू होने की संभावना है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक से लैस यह पुस्तकालय वकीलों और न्यायाधीशों को कानूनी दस्तावेजों और केस कानूनों की जानकारी आसानी से उपलब्ध कराएगा। तीस हजारी और कड़कड़डूमा न्यायालयों में भी ऐसी सुविधाएँ हैं और राउज एवेन्यू में यह सेवा मुफ्त होगी।

    Hero Image
    न्यायिक प्रक्रिया को मिला एआइ आधारित पुस्तकालय का सहारा

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर में तकनीकी नवाचार की एक नई मिसाल पेश करते हुए अगले सप्ताह तक ई-लाइब्रेरी की शुरू होने की संभावना है।

    इस डिजिटल पुस्तकालय के शुरू होने से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक का प्रयोग कर वकील और न्यायाधीश तुरंत कानूनी दस्तावेजों, आदेशों, केस ला और अधिनियमों के बारे में आसानी से जानकारी हासिल कर सकेंगे।

    क्या है लाइब्रेरी स्थापना का उद्देश्य

    दिल्ली हाईकोर्ट बार काउंसल ऑफ इंडिया और डिजिटल पुस्तकालय कमेटी के सदस्य अजेंदर सांगवान ने बताया कि डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य न्याय प्रणाली में तकनीक का अधिकतम उपयोग कर कार्य प्रणाली को पारदर्शी, कुशल और समयानुकूल बनाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुस्तकालय के संचालन में एआइ आधारित सर्च इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो जटिल कानूनी मुद्दों पर भी सटीक केस ला और सेक्शन सुझाएगा।

    इससे रिसर्च में लगने वाला समय घटेगा और काम की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। डिजिटल पुस्तकालय के शुरू होने पर वकीलों को पुराने रिकार्ड खंगालने या फाइलों के ढेर में नहीं भटकना पड़ेगा।

    अगले हफ्ते तक होगा शुरू

    फिलहाल, राउज एवेन्यू न्यायालय में बने डिजिटल पुस्तकालय में लगे कंम्प्यूटर में साफ्टवेयर अपडेट करने का काम जारी है। जो अगले सप्ताह तक पूरा होने की उम्मीद है।

    उन्होंने बताया कि ऐसी ई-लाइब्रेरी तीस हजारी और कड़कड़डूमा न्यायालय परिसर में पहले से स्थापित की जा चुकी है। वहां के वकील और न्यायाधीश इस लाइब्रेरी का लाभ भी ले रहे हैं।

    राउज एवन्यू न्यायालय में इस पुस्तकालय के शुरू होने से वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन और युवा अधिवक्ता बिना किसी शुल्क के इसकी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

    हालांकि, राउज एवन्यू न्यायालय में बने डिजिटल पुस्तकालय का पांच जुलाई को उद्घाटन किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- सांसद Derek O'Brien समेत 10 TMC नेताओं को कोर्ट ने किया बरी, जानिए क्या है मामला

    comedy show banner
    comedy show banner