दिल्ली में फिल्मों की शूटिंग करना अब हो गया सस्ता, तीन करोड़ रुपये तक की सब्सिडी भी देगी रेखा सरकार
दिल्ली सरकार फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए शूटिंग शुल्क में कटौती कर रही है। दिल्ली नगर निगम के स्थलों पर शुल्क घटाकर 25000 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। दिल्ली फिल्म फंड के तहत फिल्मों को 3 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी। फिल्म निर्माण स्थल के मामले में अब दिल्ली मुंबई और हैदराबाद से प्रतिस्पर्धा करेगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। फिल्म निर्माण के लिए स्थल और सहूलियत देने में दिल्ली अब मुंबई और हैदराबाद से प्रतिस्पर्धा करना चाहती है। इसी को ध्यान में रख कर दिल्ली सरकार ने फिल्म शूटिंग शुल्क में कटौती की है।
इसी के तहत दिल्ली नगर निगम के स्थलों पर फिल्मांकन शुल्क 75,000 रुपये प्रतिदिन से घटाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है, दिल्ली मेट्रो के अंदर शूटिंग की लागत स्थान और समय के आधार पर 3 लाख रुपये तक हो सकती है।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अपना मूल शुल्क 10,000 रुपये रखा है, जबकि दिल्ली हाट ( आईएनए) और गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस जैसे स्थानों को अब 80,000 रुपये प्रतिदिन और जीएसटी के साथ किराये पर लिया जा सकता है।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो, सबसे महंगे विकल्पों में से एक है। लाइन, स्टेशन और शूटिंग के समय के आधार पर इसका शुल्क दाे लाख रुपये से तीन लाख रुपये के बीच है।
एमसीडी के स्थलाें पर फिल्मांकन शुल्क 75,000 रुपये प्रतिदिन से घटाकर आठ घंटे के लिए 15,000 रुपये और 24 घंटे के लिए 25,000 रुपये जीएसटी कर दिया गया है।
कनाॅट प्लेस और चांदनी चौक अभी भी सबसे ज्यादा मांग वाले स्थान हैं, लेकिन सरकारा भारत मंडपम, बांसेरा पार्क, असिता बायो-डायवर्सिटी पार्क और महरौली पुरातत्व पार्क के कुछ हिस्सों को भी सिनेमाई स्थल के रूप में बढ़ावा देने पर विचार कर रही है।
फिल्म नीति 2022 के तहत एक लाख रुपये का वार्षिक दिल्ली फिल्म कार्ड भी दिया जा रहा है, जिससे प्रोडक्शन हाउस को होटल, यात्रा और लॉजिस्टिक्स पर छूट मिलती है।
इस योजना के शुरू होने के बाद से कम से कम 209 आवेदन जमा किए गए हैं, जिनमें से 97 को मंजूरी मिल चुकी है। सरकार ने इस नीति के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 30 करोड़ रुपये का दिल्ली फिल्म फंड स्थापित किया है।
जिसके तहत दिल्ली में होने वाली फिल्मों पर शूटिंग पर प्रति फिल्म 3 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जा सकती है। अभी केवल एक फिल्म, 12वीं फेल, को सब्सिडी के लिए मंजूरी दी गई है। रानी मुखर्जी अभिनीत मर्दानी तीन के अगले चरण में शामिल होने की उम्मीद है।
विज्ञापन फिल्में और टीवी विज्ञापन इसके लिए पात्र नहीं हैं। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की योजना बनाई जा रही है, साथ ही एनीमेशन और वीएफएक्स में स्टार्ट-अप के लिए अतिरिक्त सहायता भी प्रदान करने की योजना है।
नया फिल्म स्कूल भी बनाए जाने की योजना है। अंतरराष्ट्रीय समारोहों को शहर में कराए जाने की योजना है। प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह और वार्षिक फिल्म उत्कृष्टता पुरस्कार भी आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- अब सीएम ऑफिस ही आएगा दिल्लीवासियों के पास, मोबाइल कार्यालय 'रेखा सरकार आपके द्वार' की शुरुआत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।