Delhi में 14.64 किलोकिलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में खोलेगा बड़े राज
दिल्ली पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी के पास से 14.644 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल के पास आने वाला है। आरोपी मोहर सिंह को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी-उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के कई इलाकों में गांजे की आपूर्ति करता था। पुलिस ने आरोपित के पास से 14.644 किलोग्राम गांजा जब्त की है।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक सक्रिय गांजा आपूर्तिकर्ता नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल के पास आने वाला है। जिसके पास डिलीवरी के लिए गांजा की खेप है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए, इंस्पेक्टर एके झा आरोपित को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई। एक अगस्त को रात करीब 12:30 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति अपने कंधे पर एक सफेद प्लास्टिक की बोरी लिए स्मृति वन की दिशा से आते हुए देखा गया, जिसे पकड़ लिया गया। जिसकी पहचान मोहर सिंह के रूप में हुई। बोरी की तलाशी ली गई, जिसमें से 14.644 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित इससे पहले शस्त्र अधिनियम के एक मामले में शामिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।