Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्यागराज स्टेडियम के टॉयलेट में मिला नशे का इंजेक्शन, खिलाड़ियों और कोचों में फैली चिंता

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:46 PM (IST)

    नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम के पुरुष टॉयलेट में नशीला इंजेक्शन और शराब की बोतल मिलने से सनसनी फैल गई। खिलाड़ियों और कोचों ने इस पर चिंता जताई है। खिलाड़ियों ने बताया कि उन्होंने पहली बार स्टेडियम में ऐसा इंजेक्शन देखा है। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन से जवाब मांगने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

    Hero Image
    त्यागराज स्टेडियम के टायलेट में मिला नशे का इंजेक्शन।

    लोकेश शर्मा, नई दिल्ली। अगर बच्चे राह भटक जाएं तो उनके करियर को खत्म होने में पल भर भी नहीं लगता। लेकिन जो समय रहते संभल जाते हैं, वे जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करते हैं। खेल जगत में भी कई ऐसे उदाहरण हैं, जहां खिलाड़ी नशे की लत से दूर रहकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे, वहीं कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी नशे के कारण अपना भविष्य बर्बाद कर बैठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के बीच चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। स्टेडियम के पुरुष टायलेट में नशे के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इंजेक्शन व शराब की बोतल बरामद हुई है। यह घटना न सिर्फ वहां नियमित अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के लिए, बल्कि स्टेडियम प्रशासन के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है।

    पहली बार इस तरह का इंजेक्शन स्टेडियम परिसर में देखा गया

    इस बारे में जानकारी देते हुए कुछ खिलाड़ियों ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस तरह का इंजेक्शन स्टेडियम परिसर में देखा है। उनका कहना है कि स्टेडियम में प्रतिदिन सुबह और शाम करीब 500 से अधिक खिलाड़ी अभ्यास करने आते हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएं न केवल खिलाड़ियों की छवि खराब करती हैं, बल्कि स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती हैं।

    पहले यहां प्रशिक्षण दे चुकी पूर्व एथलेटिक्स कोच सुनीता राय ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इस तरह की कोई घटना न देखी और न सुनी थी। यह पहली बार है जब स्टेडियम परिसर में नशे से जुड़ी चीज मिलने की बात सामने आई है।

    जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा

    एक अन्य कोच ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि फिलहाल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिस कारण वहां के धावक बड़ी संख्या में त्यागराज स्टेडियम में अभ्यास के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां नीचे के टायलेट में नशे का इंजेक्शन और ऊपर के टायलेट में शराब की खाली बोतल मिलना चिंता का विषय है।

    कोच का कहना है कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पहले भी नशे के इंजेक्शन मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, इसलिए संभव है कि वही खिलाड़ी इस घटना के लिए जिम्मेदार हों। इस मामले को लेकर जब त्यागराज स्टेडियम के इंचार्ज अजीत चौधरी को काल और व्हाट्सएप संदेश के जरिए उत्तर मांगा गया लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

    स्टेडियम की मर्यादा और खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित रहे

    इस घटना ने खिलाड़ियों, कोचों और अभिभावकों के बीच चिंता की लहर दौड़ा दी है। अब जरूरत है कि संबंधित अधिकारी इस मामले की गंभीरता से जांच करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि स्टेडियम की मर्यादा और खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

    यह भी पढ़ें- पिता की लंबी आयु के लिए उठाई 101 लीटर गंगाजल की कांवड़, द‍िल्‍ली से न‍िकले शि‍वभक्‍त गौरव