पिता की लंबी आयु के लिए उठाई 101 लीटर गंगाजल की कांवड़, दिल्ली से निकले शिवभक्त गौरव
हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवभक्तों का आगमन शुरू हो गया है। दिल्ली के एक भक्त अपने पिता की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ ला रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कांवड़ यात्रा के लिए शिविर लगाए हैं और अस्पतालों में बेड की व्यवस्था की है। शिवरात्रि पर भक्त जलाभिषेक करेंगे।

संवाद सहयोगी, खतौली। हरिद्वार से गंगा जल लेकर शिवभक्तों का आगमन शुरू हो गया है। करोड़ों शिवभक्त शिवालयों पर शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को जलाभिषेक करेंगे। बुराडी दिल्ली का एक शिवभक्त पिता की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य तथा घर में सुख-समृद्धि की कामना के लिए 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ ला रहा है। उसके पिता भी उसके साथ कलश कांवड़ लेकर साथ चल रहे है।
दिल्ली बुराडी निवासी गौरव ने 29 जून को तीर्थनगरी हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर चले थे। इस बार उनकी दूसरी कांवड़ है। बताया कि इस बार पिता की लंबी आयु, स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि व देश में खुशहाली के लिए कांवड़ लाए हैं। भगवान भोलेनाथ के भक्त ने बताया कि हरिद्वार से दिल्ली की लगभग दौ सौ किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर क्षेत्र स्थित मंदिर पर पहुंचेंगे तथा शिवरात्रि पर जलाभिषेक करेंगे। बताया कि पिता धर्मवीर भी कांवड़ लेकर चलने में उनका सहयोग कर रहे है। उनके साथ शिवभक्त नरेश भी कांवड़ लेकर आया है।
चिकित्सा शिविर संचालित
कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। शुक्रवार से पांच स्थानों नावला कोठी, खतौली गंग नहर पुल, सराय रसूलपुर पुल, सठेड़ी गंग नहर व सीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में शिविर संचालित हो गए है। कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डा. कपिल कुमार ने बताया कि शिविर में चिकित्सकों की टीम के साथ महिला कर्मचारी तैनात रहेगी। प्रत्येक शिविर में दवाइयों को पर्याप्त रूप से रखा जाएगा। कांवड़ मार्गाेंं एंबुलेंस भी लगा दी गई है। वहीं, अस्पताल में कांवड़ियों के लिए दो वार्डों में 16 बेड की व्यवस्था की गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।