Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DPCC ने ई-कचरा रिसाइकलर्स से आमंत्रित किए प्रस्ताव, ऐसे हुआ होगा वैज्ञानिक निपटान

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:39 AM (IST)

    दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने अधिकृत ई-कचरा रिसाइकलर्स से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। यह प्रस्ताव ई-कचरे के वैज्ञानिक निपटान और रिसाइक्लिंग के लिए हैं। एमसीडी ने मुस्तफाबाद में संयुक्त प्रवर्तन अभियान के दौरान कुछ यूनिटों को सील कर दिया था। इच्छुक रिसाइकलर्स को ई-कचरा (प्रबंधन) नियम 2022 के तहत पंजीकृत होना चाहिए। डीपीसीसी ई-कचरे की अनौपचारिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए काम कर रही है।

    Hero Image
    ई-कचरे के वैज्ञानिक निपटान और रिसाइक्लिंग के लिए डीपीसीसी ने प्रस्ताव मांगे।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने अधिकृत ई-कचरा रिसाइकलर्स से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। डीपीसीसी के अनुसार, यह प्रस्ताव ई-कचरे के वैज्ञानिक निपटान और रिसाइक्लिंग (पुनर्चक्रण) के लिए हैं।

    यह प्रस्ताव उन अधिकृत ई-कचरा रिसाइकलर्स से आमंत्रित किए गए हैं जो इकाइयों या परिसरों से एकत्रित ई-कचरे को उठाने, ट्रांसपोर्ट करने और रिसाइकिल व निपटान के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।

    एमसीडी ने इन यूनिटों एवं परिसरों को 24 जून 2025 को मुस्तफाबाद में संयुक्त प्रवर्तन अभियान के दौरान सील कर दिया था। इच्छुक रिसाइकलर्स इस अधिसूचना की तिथि से सात दिनों के भीतर अपना विवरण प्रस्तुत कर सकते हैं। इच्छुक रिसाइकलर्स को ई-कचरा (प्रबंधन) नियम, 2022 के तहत ईपीआर पोर्टल पर सीपीसीबी के साथ विधिवत पंजीकृत होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, साथ ही उसे संबंधित राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों या समितियों (एसपीसीबी/पीसीसी) से वैध सहमति और प्राधिकरण प्राप्त होना चाहिए और सभी लागू पर्यावरण कानूनों और विनियमों का पालन भी करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Delhi News: राजधानी में बन रहा नया फुटओवर ब्रिज, राजपूताना राइफल्स के जवानों को मिलेगी बड़ी राहत

    डीपीसीसी ने यह भी कहा है कि वह ई-कचरे की अनौपचारिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए काम कर रही है। इसके लिए नियमित अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। जो भी रिसाइकलर्स आवेदन करने के लिए रुचि रखते हैं उनके पास ई-कचरा रिसाइकलर्स के रूप में वैध सीपीसीबी पंजीकरण की प्रति भी होनी चाहिए।