Delhi Metro के इस कॉरिडोर के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, DMRC ने परिचालन नियमों में किया बदलाव; पढ़ें डिटेल्स
दिल्ली मेट्रो ने ग्रीन लाइन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए परिचालन नियमों में बदलाव किया है। सोमवार से शुक्रवार तक दो लूप में मेट्रो चलेगी ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से कीर्ति नगर और मुंडका से इंद्रलोक। कीर्ति नगर से हर मेट्रो बहादुरगढ़ जाएगी। इंद्रलोक जाने वाले अशोक पार्क स्टेशन पर उतरकर मेट्रो बदलेंगे जिससे यात्रा में 17 सेकंड की बचत होगी और दो अतिरिक्त ट्रेनें चल सकेंगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। ग्रीन लाइन (बहादुरगढ़-कीर्ति नगर-इंद्रलोक) की मेट्रो में भी यात्रियों का दबाव बढ़ा है। इसके मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने इस कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन के नियमों में बदलाव किया है। अब सोमवार से प्रत्येक कार्य दिवस के दिन इस कॉरिडोर पर दो लूप में मेट्रो चलेगी। डीएमआरसी का कहना है कि इस पहल से इस कॉरिडोर पर मेट्रो की फ्रिक्वेंसी बढ़ेगी और पहले के मुकाबले कुछ कम समय में मेट्रो उपलब्ध होगी।
ग्रीन लाइन पर अशोक पार्क मेन स्टेशन से कीर्ति नगर के बीच एक अलग लूप लाइन है। ग्रीन लाइन पर प्रतिदिन 20 ट्रेनों का परिचालन होता है। व्यस्त समय भी इस कॉरिडोर पर चार मिनट दस सेकेंड से आठ मिनट 20 सेकेंड के अंतराल पर ट्रेन उपलब्ध होती है। कीर्ति नगर से चलने वाली हर दूसरी ट्रेन बहादुरगढ़ स्थित ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन जाती थी।
सोमवार से शुक्रवार तक दो लूप में मेट्रो का परिचालन होगा
डीएमआरसी के अनुसार 30 जून से हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक दो लूप में मेट्रो का परिचालन होगा। एक लूप में ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से कीर्ति नगर के बीच और दूसरे लूप में मुंडका से इंद्रलोक के बीच सीधी मेट्रो उपलब्ध होगी। इसलिए कीर्ति नगर से चलने वाली हर मेट्रो बहादुरगढ़ स्थित ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन जाएगी। ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से इंद्रलोक जाने वाले यात्री अशोक पार्क मेन स्टेशन पर उतरकर इंद्रलोक के लिए मेट्रो पकड़ सकेंंगे।
मेट्रो के हर ट्रिप पर 17 सेकेंड समय बचेगा
वहीं इंद्रलोक से बहादुरगढ़ जाने के लिए यात्री राजधानी पार्क स्टेशन पर उतरकर बहादुरगढ़ की मेट्रो पकड़ सकेंगे। इससे मेट्रो के हर ट्रिप पर 17 सेकेंड समय बचेगा। इससे ग्रीन लाइन पर दिन भर में दो अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनें चल सकेंगी। यात्रियों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर बहादुरगढ़ से कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र के बीच बेहतर आवागमन के लिए यह कदम उठाया गया है। शनिवार व रविवार को पहले की तरह मेट्रो का परिचालन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।