Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDA दिल्ली में खोलने जा रहा है तीन और 'आरंभ' पुस्तकालय, पढ़ाई के लिए Students को मिलेगा अनुकूल माहौल

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 09:09 PM (IST)

    दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे के बाद छात्रों के लिए पुस्तकालय खोल रहा है। एलजी द्वारका में तीसरे आरंभ पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे जिसमें वाई-फाई कैफेटेरिया और जिम जैसी सुविधाएं होंगी। अधचीनी में एक पुस्तकालय पहले ही खुल चुका है और विकासपुरी व रोहिणी में अगले एक से दो महीनों में खुलेंगे। पुस्तकालयों में छात्रों के लिए 1000 रुपये प्रति माह का शुल्क होगा।

    Hero Image
    अधचीनी में खोला गया आरंभ पुस्तकालय। फोटो: जागरण आर्काइव

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे बारिश के पानी में डूबने से तीन छात्रों की मौत के एक साल बाद DDA जगह-जगह पुस्तकालय खोल रहा है।

    इस घटना के बाद एलजी वीके सक्सेना ने डीडीए को दिल्ली के छात्रों को पढ़ाई के लिए एक अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।

    डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि 28 जुलाई को एलजी द्वारका सेक्टर-16बी में तीसरे 'आरंभ' पुस्तकालय का उद्घाटन कर सकते हैं। यहा पर कैफे वरदान और एक ओपन-एयर जिम भी होगा।

    अधिकारी ने बताया कि राजेंद्र नगर में पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद तीसरे आरंभ पुस्तकालय में कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

    इनमें बिल्ट-इन पाॅप-अप पावर साॅकेट के साथ माॅड्यूलर टेबल, हाई-स्पीड वाई-फाई, सुरक्षित लाकर कैबिनेट, समर्पित डिस्प्ले यूनिट और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के लिए रैक शामिल हैं।

    अधिकारी ने बताया कि पूरी तरह से वातानुकूलित इन पुस्तकालयों में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, एक सुलभ शौचालय, एक कैफेटेरिया और एक ओपन-एयर जिम भी है।

    अधचीनी में खोला गया आरंभ पुस्तकालय। फोटो: जागरण आर्काइव

    अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक आरंभ पुस्तकालय में प्रति पाली लगभग 60 छात्र बैठते हैं, जिससे कुल 180 छात्र प्रतिदिन तीन 8-घंटे की पालियों में इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। पुस्तकालयों में प्रवेश शुल्क 1,000 रुपये प्रति मासिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महीने की शुरुआत में दक्षिण दिल्ली के अधचीनी में एक पुस्तकालय खोला गया था, जो जेएनयू और आईआईटी दिल्ली जैसे प्रमुख संस्थानों के पास एक लोकप्रिय छात्र केंद्र है। विकासपुरी और रोहिणी में शेष दो पुस्तकालय अगले एक से दो महीनों में खुलने वाले हैं।

    अधिकारी ने आगे कहा कि दोनों स्थानों पर 90 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। हमें उम्मीद है कि अगले महीने ये पुस्तकालय खुल जाएंगे।

    विकासपुरी पुस्तकालय पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर, जनकपुरी और राजौरी गार्डन जैसे क्षेत्रों के छात्रों के लिए अत्यंत आवश्यक पठन स्थल प्रदान करेगा।

    रोहिणी पुस्तकालय उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी और उसके आसपास के क्षेत्रों, जिनमें पीतमपुरा, शालीमार बाग, हैदरपुर और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं, के छात्रों की सेवा करेगा।

    यह भी पढ़ें- सुरक्षा कवच बन गई है जेल और कानून का डर हो चुका है खत्म... गैंग्सटरों के आतंक पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी