Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: 13 साल की किशोरी हत्याकांड का खुला राज, चोरी कर करता था नशे के लिए पैसे का इंतजाम; अब हुआ गिरफ्तार

    Updated: Sat, 31 May 2025 05:01 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी में एक 13 वर्षीय किशोरी की हत्या का मामला सुलझा। पुलिस ने आरोपी अनस को गिरफ्तार किया जो किशोरी के घर के पास रहता था। अनस चोरी ...और पढ़ें

    Hero Image
    पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी थाना इलाके में एक किशोरी की हुई थी हत्या।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। डाबड़ी थाना पुलिस ने 13 वर्षीय किशोरी की हत्या का मामला सुलझाते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित किशोरी के घर के नजदीक ही रहता था। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह किशोरी के घर चोरी करने की नीयत से गया था, लेकिन किशोरी ने शोर मचाने की कोशिश की और तब उसने गला दबा उसकी हत्या कर दी। मामले की छानबीन जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या की यह वारदात 29 मई की है। डाबड़ी थाना पुलिस को जानकारी मिली कि एक किशोरी की उनके घर में ही हत्या कर दी गई है। घटनास्थल और थाना परिसर के बीच करीब 300 मीटर का फासला होगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें आरोपित की तलाश में जुट गई। अंत में आरोपित जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते के पकड़ में आया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    ऐसे चला पता

    घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने के क्रम में पुलिस को पता चला कि किशोरी के घर से कुछ इलेक्ट्रानिक सामान, जिसमें एक मोबाइल फोन और एक टैब थे, गायब हैं। वाहन चोरी निरोधक दस्ते के इंस्पेक्टर मनीष के नेतृत्व एसीपी राम अवतार की देखरेख गठित टीम ने चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाया। फोन का उपयोग करने वाले व्यक्ति से पुलिस को पता चला कि उसे यह फोन अनस नामक व्यक्ति से मिला था। इसके आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अनस को हिरासत में लिया। पूछताछ में अनस ने पुलिस को बताया कि उसने ही किशोरी की हत्या की थी।

    किशोरी की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी

    अनस से पुलिस को पता चला कि वह किशोरी के घर से कुछ ही दूरी पर रहता था। उसे परिवार की दिनचर्या की पूरी जानकारी थी। उसने स्मैक खरीदने के लिए पैसे की जरूरत के चलते चोरी की योजना बनाई। वह चोरी के इरादे से किशोरी के घर में घुसा, लेकिन जब किशोरी ने उसे देख लिया और शोर मचाने की कोशिश की, तो अनस घबरा गया। पकड़े जाने के डर से उसने किशोरी की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मोबाइल फोन व टैब लेकर फरार हो गया। छानबीन में पुलिस को पता चला कि अनस पहले भी झपटमारी के मामलों में शामिल रहा है। इस वर्ष मार्च महीने में वह जेल से जमानत पर बाहर आया था।