दिल्ली में गला घोंटू गिरोह एक्टिव, रानी बाग और मुकरबा चौक पर दो युवकों को बनाया निशाना; जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के रानी बाग और मुकरबा चौक इलाके में गला घोंटू गिरोह ने दो युवकों को निशाना बनाया। रानी बाग में बस स्टैंड पर एक युवक का गला दबाकर उससे लूटपाट की गई जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। वहीं मुकरबा चौक पर बस से उतरे एक अन्य युवक से भी बदमाशों ने गला दबाकर मोबाइल और पर्स लूट लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रानी बाग इलाके में बस का इंतजार कर रहे एक युवक और मुकरबा चौक पर बस से उतरकर पैदल जा रहे एक अन्य युवक को गला घोटू गिरोह ने निशाना बनाया। दोनों ही शख्स का पीछे से गला दबाकर आरोपितों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। रानीबाग इलाके में वारदात का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। यह वारदात गुरुवार देर रात की है।
हालांकि पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वारदात में शामिल बदमाश अन्य पुलिस स्टेशन द्वारा दूसरी वारदात में गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार पीड़ित अपनी शिकायत देता है तो वह भी एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेंगे।
मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर एक फुटेज तेजी से प्रसारित हुई। फुटेज में दिख रहा है कि रानी बाग में मुख्य सड़क पर स्थित सरस्वती विहार बस स्टैंड पर एक शख्स अकेला खड़ा है। सड़क पर लगातार भारी वाहनों की आवाजाही दिखाई भी दे रही है। इसी दौरान पीड़ित अपना फोन देखने लगता है। तभी स्कूटी सवार तीन युवक सर्विस रोड पर आते हैं। एक युवक चुपके पीड़ित के पीछे पहले खड़ा हो जाता है फिर मोबाइल छीनने लगता है।
पहले वह इस काम को नहीं कर पाता है। लेकिन कुछ सेकेंड के बाद पीछे से पीड़ित का गला दबा कर रुपये निकालने की कोशिश करता है। इस बीच बदमाश का एक अन्य साथी स्कूटी से उतरकर आता है और पीड़ित के जेब से सामान निकाल लेता है। इसके बाद दोनों भाग जाते हैं। वहीं करीब एक मिनट के दौरान किसी भी वाहन चालक ने रुक कर सहायता करने की भी कोशिश नहीं की।
वहीं पीड़ित ने इस बाबत स्थानीय थाने में शिकायत नहीं दी है। रानी बाग थाने के एक अधिकारी के अनुसार इस वारदात में शामिल बदमाशों ने दूसरे थाना इलाके में भी लूट की थी जिसमें उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
गला दबाकर मोबाइल व पर्स लूटा
सोमवार की सुबह जीटी करनाल हाई-वे पर बस से उतरकर मुकरबा चौक की ओर जा रहे एक शख्स का पीछे से बदमाशों ने गला दबाकर मोबाइल फोन व पर्स लेकर आरोपित फरार हो गया। पीड़ित रोहतक निवासी श्रवण सिंह ने बताया कि वह रोहतक स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। रविवार की रात वह पंजाब से दिल्ली के लिए बस लिए थे। सोमवार की सुबह वह संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर के पास जीटी करनाल हाई-वे पर उतरकर पैदल ही हाई-वे की दूसरी तरफ जा रहे थे।
तभी एक स्कूटी पर सवार होकर तीन लड़के आए, इनमें से एक ने पीछे से गला दबा दिया। जिससे वह बेहोश होने लगे। तभी दूसरे लड़के ने उनके जेब से मोबाइल फोन और पर्स निकाल लिया। पर्श में तीन हजार रुपये नकद व जरूरी कागजात थे। सभी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले आठ अगस्त को शकरपुर में गला दबाकर स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला से कुंडल व चेन लूट ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।