शराब के नशे में कुछ रोमांचक करने के चक्कर में कर डाली लूटपाट, सुरक्षा गार्ड के बाद बन बैठे पुलिसकर्मी; तीन गिरफ्तार
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने नशे में धुत होकर एक सुरक्षा गार्ड से पुलिसकर्मी बनकर मोटरसाइकिल लूट ली। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपियों में गर्वित प्रशांत और अनिकेत शामिल हैं जो पढ़े-लिखे हैं पर अपराध में शामिल हो गए।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट थाना पुलिस (आईजीआई) ने तीन ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो शराब के नशे में कुछ रोमांचक करने की चाह में लूट की योजना बना डाली और सुरक्षा गार्ड को निशाना बनाया। आरोपितों ने पीड़ित के सामने खुद को पुलिसकर्मी बताया और गलत तरीके से मोटरसाइकिल चलाने की बात कहकर उससे मोटरसाइकिल लूट ली और चलते बने।
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी की मदद से पुलिस ने तीनों आरोपितों को दबोच लिया और लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। आरोपितों के नाम गर्वित शर्मा उर्फ सनी, प्रशांत कुमार व अनिकेत हैं। इनमें गर्वित बीसीए, प्रशांत बीटेक व अनिकेत एमसीए पास है।
आइजीआइ जिला पुलिस की अतिरिक्त आयुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि 26 जून को पीसीआर काल मिली, जिसमें बताया गया कि तीन लोगों ने पुलिसकर्मी बनकर एक मोटरसाइकिल लूट ली है।
लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया
शिकायतकर्ता अमरपाल सिंह ने बताया कि वह जीएमआर रक्षा में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करते हैं। 26 जून को शाम 7.10 बजे के करीब जब वह अपनी मोटरसाइकिल से एयरोसिटी जा रहे थे, तभी महिपालपुर अंडरपास के पास तीन लोगों ने उन्हें रोका। इन लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया।
इनमें से एक ने उनकी मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली और उन्हें पुलिस स्टेशन चलने को कहा। जब अमरपाल सिंह ने उनसे पहचान पत्र दिखाने को कहा, क्योंकि वे सभी सादे कपड़ों में थे, तो एक आरोपित ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं और दूसरे ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इसके बाद, एक आरोपित उनकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया, जबकि बाकी दो अपनी मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।
रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से पकड़ में आए आरोपित
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इंस्पेक्टर सुमित के नेतृत्व में तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। टीम ने जांच के दौरान, घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच और आरोपितों द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर सफलतापूर्वक पहचान लिया गया। पता चला कि मोटरसाइकिल सिद्धार्थ नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो शकरपुर, पूर्वी दिल्ली का रहने वाला है।
टीम तुरंत शकरपुर पहुंची, जहां सिद्धार्थ ने बताया कि उसने लगभग एक साल पहले यह मोटरसाइकिल अपने परिचित गर्वित शर्मा को दी थी, जो पालम गांव का रहने वाला है। पुलिस टीम तुरंत गर्वित शर्मा के पते पर पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिला और उसका मोबाइल फोन भी स्विच आफ था। स्थानीय जानकारी और तकनीकी निगरानी की मदद से पुलिस ने आखिरकार आरोपित गर्वित शर्मा उर्फ सनी को पालम इलाके में एक ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।
बताई रोमांचक काम करने की चाह वाली बात
पूछताछ के दौरान, गर्वित शर्मा ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि 26 जून, 2025 को उसे अपने दोस्त प्रशांत का फोन आया था, जिसने उन्हें अपने दोस्त अनिकेत सिंह से मिलने का सुझाव दिया था। गर्वित और प्रशांत, गर्वित की मोटरसाइकिल पर किशनगढ़ गए, जहां उन्होंने अनिकेत को बुलाया। तीनों दोस्तों ने साथ में शराब पीने का फैसला किया और एक पार्क में शराब पी।
शराब के नशे में, प्रशांत ने कुछ रोमांचक करने की इच्छा व्यक्त की। इसी दौरान, उन्होंने पुलिसकर्मी बनकर मोटरसाइकिल लूटने की योजना बनाई। योजना के अनुसार, प्रशांत मोटरसाइकिल के बीच में बैठा, अनिकेत पीछे बैठा और गर्वित गाड़ी चला रहा था। गर्वित शर्मा की निशानदेही पर दूसरे आरोपित अनिकेत सिंह को किशनगढ़ से गिरफ्तार किया गया। आगे मिली जानकारी के आधार पर, तीसरे आरोपित प्रशांत कुमार को दशरथपुरी से गिरफ्तार किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।