Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Police Action: दिल्ली में पुलिस ने शुरू की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 227 लोग गिरफ्तार

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 08:37 PM (IST)

    मध्य जिला पुलिस ने आपरोशन प्रहार के तहत संगठित अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध शराब जुआ और हथियार रखने वालों समेत 227 अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब चोरी के मोबाइल और वाहन बरामद किए गए। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखना है और पुलिस ने ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है।

    Hero Image
    ऑपरेशन प्रहार से अपराधियों में मचा हाहाकार। फाइल फोटो

    मोहम्मद साकिब, नई दिल्ली। मध्य जिला पुलिस की टीम ने बीते माह संगठित अपराधियों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए आपरोशन प्रहार के तहत बीते माह अभियान चलाया।

    इस दौरान पूरे माह पुलिस ने अवैध शराब, जुआ, अवैध हथियार रखने वाले, वाहन चोरी में शामिल कुल 227 अपराधियों को गिरफ्तार किया, साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब, चोरी व झपटे हुए मोबाइल, चोरी के वाहन व अवैध हथियार बरामद किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य जिले के उपायुक्त निधिन वालसन के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया गया, जिसमें पेट्रोलिंग, छापेमारी और पिकेट चेकिंग जैसी रणनीतियों का उपयोग किया गया।

    इसके अलावा, स्थानीय मुखबिरों को सतर्क कर अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी भी रखी गई। इस अभियान में शराब तस्करी के आरोप में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 6,462 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई।

    वहीं, झपटमारी के मामलों में 16 अपराधियों को दबोचा गया, जिनके कब्जे से छह मोबाइल फोन और सात चोरी की स्कूटी बरामद हुई। पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में 11 बदमाशों को भी पकड़ा।

    इसके अतिरिक्त, वाहन चोरी के मामलों में 17 चोरों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 12 चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल जब्त की गईं।

    पुलिस अधिकारी के मुताबिक ऑपरेशन का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है और ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

    पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और गिरफ्तारियां

    आर्म्स एक्ट में 31 आरोपित गिरफ्तार : कुल 6,462 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

     तीन चोर दबोचे : एक मोबाइल फोन, दो सोने की चूड़ियां, दो जोड़ी सोने की बालियां, एक सोने का पेंडेंट, दो चांदी की मूर्तियां व अन्य सामान बरामद।

    12 लुटेरे गिरफ्तार : 12 हजार नकद, चार मोबाइल फोन, एक चाकू, एक दस्तावेज से भरा पर्स, अपराध में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद।

    69 जुआरी गिरफ्तार : 32 हजार नकद बरामद

     20 चोर और एक रिसीवर गिरफ्तार : 12 मोबाइल फोन, चार सोने की चेन, चार अंगूठियां, एक जोड़ी सोने की बालियां, एक जोड़ी सोने का ब्रेसलेट, एक ई-रिक्शा, 2.33 लाख नकद, दो कार, पांच बंडल कापर वायर बरामद।

     17 वाहन चोर गिरफ्तार : 12 मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद।

    आर्म्स एक्ट में 11 गिरफ्तार : दो कट्टे, दो कारतूस, नौ चाकू और दो स्कूटी बरामद।

     16 झपटमार व एक रिसीवर गिरफ्तार : छह मोबाइल फोन, सात स्कूटी, दो चाकू और 5,500 नकद बरामद।

    ड्रग्स तस्करी में 40 गिरफ्तार : 1.842 किग्रा गांजा, 0.4 ग्राम हेरोइन बरामद।