Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ एक्शन जारी, छह माह में पकड़े गए चार हजार से ज्यादा आरोपी

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 11:32 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की दक्षिणी रेंज ने अपराधों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने 4300 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनमें तस्कर और अवैध प्रवासी शामिल हैं। पुलिस ने ऑपरेशन गरुड़ वज्र शस्त्र और निश्चय चलाकर कई अवैध हथियार मादक पदार्थ और चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस आयुक्त एसके जैन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

    Hero Image
    दक्षिणी रेंज में छह माह में पकड़े 4,300 से ज्यादा अपराधी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दक्षिणी रेंज की पुलिस ने पहली छमाही में बदमाशों, संगठित अपराध, मादक पदार्थों के तस्कर, हथियार तस्करों और अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे प्रवासियों के खिलाफ केंद्रित अभियान चलाकर धर पकड़ की कार्रवाई की। इस दौरान दक्षिणी रेंज के दोनों जिले दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी जिले की पुलिस ने 4,300 से ज्यादा बदमाशों, तस्करों व अन्य को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त एसके जैन के मुताबिक "गरुड़, वज्र, शस्त्र और निश्चय जैसे अभियानों के माध्यम से दोनों जिले की पुलिस ने लगातार कार्रवाई की। ये कार्रवाई कानून का पालन करने वाले नागरिकों की सुरक्षा, चोरी की संपत्ति की बरामदगी और शहर में सक्रिय आपराधिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

    एसके जैन ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति, अवैध गतिविधि या आपराधिक गतिविधि दिखाई दे, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। अपराध के खिलाफ लड़ाई में जनता का सहयोग पुलिस के लिए सबसे मजबूत हथियार होता है।

    ऑपरेशन गरुड़: अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए आपरेशन गरुड़ अभियान चलाया गया। इसके तहत दक्षिणी रेंज की पुलिस ने उन अवैध प्रवासियों की पहचान की और उन्हें निर्वासित किया जो अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। ये लोग आंतरिक सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा थे। इस आपरेशन के जरिये न केवल अवैध प्रवासियों का पता लगाया गया, बल्कि सीमा पार करने, परिवहन, आवास, आजीविका और जाली भारतीय पहचान पत्र तैयार करने में उनकी मदद करने वाले एजेंटों के पूरे तंत्र को ध्वस्त किया गया।

    • 609 चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाकर उन्हें बरामद किया गया
    • 23 पिस्टल, 149 कट्टा, 241 कारतूस, 250 चाकू जब्त किए गए
    • 262 किलो से गांजा, 6.6 किलो चरस, 1.3 किलो स्मैक, मेथाक्वालोन और अन्य सिंथेटिक प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया
    • एक करोड़ से ज्यादा नकद, सोना, हीरा और चोरी के अन्य सामान बरामद किया
    • 336 बांग्लादेशी घुसपैठिये और 85 अफ्रीकी नागरिक सहित 421 विदेशी नागरिकों को पकड़ कर कानूनी प्रक्रिया के बाद निर्वासित किया गया
    • 360 चोरी की बाइक, कार और टीएसआर का पता लगाकर बरामद किया गया
    • वैज्ञानिक जांच से हत्या, सेंधमारी और लूट के सनसनीखेज मामले सुलझाए गए
    • जघन्य अपराध जैसे लूट में काफी गिरावट देखी गई छीना-झपटी और चोरी में भी कमी दर्ज की गई
    • ये नतीजे राजधानी के सामने मौजूद विशिष्ट आपराधिक चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से सावधानीपूर्वक चलाए गए ऑपरेशन गरुड़, वज्र, शस्त्र और निश्चय का परिणाम हैं।
    • 336 बांग्लादेशी नागरिकों और 85 अफ्रीकी मूल के व्यक्तियों सहित कुल 421 से अधिक विदेशी नागरिकों को उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद निर्वासित किया गया।

    ऑपरेशन वज्र: लुटेरों और झपटमारों पर कार्रवाई के लिए यह आपरेशन चलाया गया। इसके तहत सड़कोें पर होने वाले अपराध जैसे लुटेरों, झपटमारों और बार-बार अपराध करने वालों को दबोचना था। लूट और झपटमारी के मामलों में शामिल 430 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 155 चोरी के मोबाइल, 1.3 लाख नकद, कई चेन व सोने के आभूषण, पांच कट्टा, 10 चाकू और अपराध में इस्तेमाल 36 वाहन बरामद की गई।

    ऑपरेशन शस्त्र: हथियार तस्करों पर नकेल कसने के लिए यह ऑपरेशन चलाया गया। इसके तहत आर्म्स एक्ट के 385 मामलों में 455 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 23 पिस्टल, 149 कट्टा, 241 कारतूस और 250 चाकू, 10 बाइक, चार लैपटाप और 9 मोबाइल बरामद किए गए।

    ऑपरेशन निश्चय: मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ इस आपरेशन को चलाया गया। आपरेशन निश्चय के तहत दक्षिणी रेंज की पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुल 129 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 170 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 262.1 किलो गांजा, 6.5 किलो चरस,1.3 किलो स्मैक, 490 ग्राम मेथाक्वालोन, सिंथेटिक टैबलेट, एमडीएमए, कोकीन और एम्फ़ैटेमिन जब्त किए गए।

    यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: बारिश के कारण दिल्ली के एयर क्वालिटी में सुधार, 15 दिनों से संतोषजनक स्तर पर पहुंचा AQI