Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: एक महीने में 11 हत्याएं... दहशत में राजधानी के लोग; इन जगहों पर हुई वारदातें

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 11:43 AM (IST)

    बाहरी दिल्ली के उत्तरी-पश्चिमी और रोहिणी जैसे क्षेत्रों में एक महीने में 11 हत्याएं हुई हैं जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। हरियाणा से सटी सीमा के कारण अपराधी आसानी से प्रवेश कर रहे हैं। आपसी रंजिश और चाकू का इस्तेमाल आम है। अलीपुर और नरेला में शवों को जलाने की कोशिश की गई। बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

    Hero Image
    दिल्ली में एक महीने में 11 लोगों की हुई हत्याएं।

    शमसे आलम, बाहरी दिल्ली। बाहरी-उत्तरी, उत्तरी-पश्चिमी और रोहिणी जिला में एक महीने में 11 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। एक के बाद एक हत्या होने से कानून-व्यवस्था पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।

    लोगों का कहना है कि अपराध पर अंकुश लगने के बजाए, अपराध में बढ़ोतरी होती जा रही है। क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि दिन-दहाड़े हत्या जैसे अपराध को भी अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। खुलेआम सरेराह इस तरह की वारदात पर शिकंजा कसने के लिए लोग सख्त कार्रवाई की लोग मांग कर रहे हैं, ताकि हत्या जैसे अपराध में कमी आ सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते एक महीने में सबसे अधिक बाहरी-उत्तरी जिला में ही छह लोगों की हत्याएं हुई हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो बाहरी-उत्तरी जिला का सीमा हरियाणा से लगता है। ऐसे में अपराधी आसानी से दिल्ली की सीमा घुसकर आपराधिक वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। पुलिस सीमा पर ऐसे अपराधियों पर नजर भी रख रही है। कई बार वारदात को अंजाम देने से पहले अपराधी पकड़े भी जा चुके हैं।

    वहीं, अन्य मामलों में देखा गया है कि आपसी रंजिश व दुश्मनी और अवैध संबंध के कारण भी हत्याएं हो रही हैं। अधिकतर हत्याओं में चाकू का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अपराधियों को चाकू आसानी से मिल जाता है, जिससे वह वारदात को अंजाम दे रेह हैं। हाल ही में हुए हत्याओं में सबसे ज्यादा बदमाशों ने चाकू का इस्तेमाल किया है।

    वहीं, अलीपुर और नरेला में हाल में दो हत्याएं ऐसी हुई हैं, बदमाशों ने जिनके शवों को जलाने की भी कोशिश की है, ताकि शवों की शिनाख्त न हो सके। बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कई आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी व स्थानीय लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    इन जगहों पर हुई हैं हत्याएं

    एक जून को बवाना में अवैध संबंध के शक में पति ने ही अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद दो जून को जमीनी विवाद में अलीपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर के सिर में उसके ही पार्टनर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिर शव को झाड़ियों में लेकर जाकर जलाने की कोशिश भी की। हालांकि, पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया।

    10 जून को अशोक विहार में मामूली विवाद में अमित नाम के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। 10 जून को दक्षिण रोहिणी थाना क्षेत्र में क्लब में पैर टकराने के विवाद में 13 वर्षीय नाबालिग की चाकू गोदकर आरोपितों ने बेरहमी से हत्या कर दी। सभी आरोपित मौके से फरार हो गए थे। बाद आरोपित पकड़े भी गए।

    इसके बाद 11 जून को स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।13 जून को बवाना में मानसिक रूप से बीमार 17 वर्षीय नाबालिग को सड़क पर पटककर हत्या करक दी गई।

    वहीं, 17 जून को जहांगीरपुरी में स्कूटी चलाने को लेकर हुए विवाद में पीयूष नाम के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। 26 जून को रोहिणी जिला के अमन विहार में चाकू गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोपित दो सगे भाई ने एक अपने दोस्त के साथ मिलक दो सगे भाईयों पर चाकू से हमला कर फरार हो गए थे। चाकू लगने से एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।

    इसके बाद 27 जून- बवाना के नांगल ठाकरान में मार्निंग वाक कर रहे दीपक नाम के शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी गई। 29 जून को नरेला और नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र में दो शख्स की हत्या कर दी गई। होलंबी कलां में घर में सो रहे एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वहीं, एक अन्य युवक का शव नरेला थाना क्षेत्र स्थित झाड़ियों में अर्धजला हालत में मिला।