Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौंकाने वाली रिपोर्ट: दिल्ली में हर साल खप जाती है कई करोड़ की अवैध शराब, सरकार ने उठाया सख्त कदम

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 12:26 PM (IST)

    दिल्ली में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर साल लाखों बोतलें पड़ोसी राज्यों से लाकर बेची जाती हैं। आबकारी विभाग ने पिछले कुछ सालों में लाखों बोतलें जब्त की हैं जिनमें ज्यादातर हरियाणा की शराब है। पिछली सरकार की आबकारी नीति विवादों में घिरी रही।

    Hero Image
    दिल्ली में हर साल खप जाती है कई करोड़ की अवैध शराब।

    वी के शुक्ला, नई दिल्ली। दिल्ली में खपाई जाने वाली अवैध शराब पर रोक नहीं लग पा रही है। दूसरे राज्यों में सस्ती होने के कारण प्रति वर्ष लाखों बोतल शराब दिल्ली में अवैध रूप से खप जाती है।

    आबकारी विभाग के आंकड़ों पर ही नजर डालें तो कम से कम दो लाख से अधिक बोतल अवैध शराब एक साल में पकड़ी जाती है। इसमें ज्यादातर हरियाणा की बनी हुई शराब शामिल है। जिसकी कीमत अगर हम प्रति बोतल 500 भी लगा लें तो करीब 8 करोड़ से 10 करोड़ की बैठती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले सालों की बात करें तो पूर्व की आप सरकार ने आबकारी विभाग से राजस्व प्राप्त करने को लेकर जो उतावलापन दिखाया था वह उसी सरकार की गले की फांस बन गई थी। जिस आबकारी नीति में निजी ठेकेदारों को दिल्ली में शराब के ठेके दिए गए थे उसके माध्यम से आप सरकार ने यह दावा किया था इससे आबकारी राजस्व कई गुना बढ़ जाएगा।

    राजस्व तो नहीं बढ़ा मगर आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता इस आबकारी नीति के चक्कर में जेल जरूर चले गए। उसके बाद दिल्ली में पूर्व की आबकारी नीति लागू कर दी गई। इस मामले में कई अधिकारी भी निलंबित हुए, कुछ को जेल तक जाना पड़ा था। उसके बाद से आबकारी विभाग में हालात ऐसे बन गए कि यहां अधिकारी आने को तैयार नहीं थे या फिर जो आए भी वे काम करने को तैयार नहीं थे।

    पिछले तीन साल में स्थिति ऐसी ही बनी रही। इस दौरान शराब की निगरानी में भी कमी आई। जो आबकारी विभाग की टीमें लगातार छापेमारी करती थी और दिल्ली की सीमाओं पर तैनात रहती थीं कि जिससे दिल्ली में अब शराब का आना बंद किया जा सके। इस कार्य में भी काफी कमी आई। बहरहाल अब हालात बदल रहे हैं दिल्ली में भाजपा की सरकार है, ऐसे में आबकारी विभाग में अधिकारी भी इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए हिम्मत दिखा रहे हैं।

    कुछ माह पहले आबकारी विभाग ने निगरानी कार्य के लिए सरकार से कम से कम 50 कर्मचारियों की तैनानी की मांग की है। उम्मीद की जा रही है कि अब जल्द ही सरकार इस बारे में आबकारी विभाग की शक्ति बढ़ाने जा रही है।

    पिछले तीन सालों में हरियाणा में बिक्री वाली इतनी पकड़ी गई अवैध शराब

    1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक 211555 बोतल पकड़ी गईं, 325 वाहन और 646 लोग पकड़े गए।

    1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक 160652 बोतल पकड़ी गईं, 253 वाहन औा 565 लोग पकड़े गए

    1 अप्रैल 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक 103349 बोतल पकड़ी गई 104 वाहन और 289 लोग पकड़े गए