दिल्ली में बार-बार स्कूलों को मिल रही बम की धमकी, कांग्रेस ने उठाया ये बड़ा सवाल
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने स्कूलों को मिल रही बम धमकियों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इन खबरों से छात्र अभिभावक और स्कूल प्रबंधन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कांग्रेस मांग करती है कि मामले की गहनता से जांच हो और दोषियों को सजा मिले। यादव ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और उपराज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने स्कूलों को लगातार मिल रही बम की धमकियों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरों से स्कूलों के छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रबंधन अपने को असुरक्षित, असहाय और डरा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसलिए मानवीय संवेदनाओं का ध्यान रखते हुए ऐसी धमकियों का पता लगाया जाना चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि इस विषय की गहनता से जांच होनी चाहिए। यादव ने कहा कि बम की धमकियां दिल्ली की चरमरा चुकी कानून व्यवस्था को भी उजागर करती है। दिल्ली में साइबर क्राइम इस कदर बढ़ रहा है कि पुलिस भी नियंत्रण करने में नाकाम साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता सहित उपराज्यपाल को इस संबंध में स्वयं हस्तक्षेप करके एलजी से तुरंत कदम उठाने की मांग करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- CM रेखा गुप्ता पर हमला: हत्या के प्रयास का केस दर्ज, पुलिस का संगठित साजिश से इंकार, बढ़ सकता है सुरक्षा घेरा
यादव ने कहा कि इन फर्जी काल ने छात्रों, शिक्षकों और माता-पिता के बीच दहशत पैदा कर दी है। स्कूल निरंतर तनाव और बढ़ी हुई सुरक्षा के तहत हैं, जिससे छात्रों के बीच मनोवैज्ञानिक प्रभाव पैदा करने के साथ साथ पढ़ाई में भी व्यवधान पैदा होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।