'दिल्ली में सड़क से संसद तक 15 दिन का अभियान चलाएगी कांग्रेस', प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का एलान
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने भाजपा पर दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों को उजाड़ने का आरोप लगाया है जिससे हजारों लोग बेघर हो गए। राहुल गांधी ने प्रभावित लोगों को मदद का आश्वासन दिया है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह गरीबों के लिए सड़क से संसद तक एक विशेष अभियान चलाएगी और उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करेगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली की सत्ता में आने के बाद पांच माह में तीन हजार झुग्गी झोंपड़ियों को उजाड़कर 15000 लोगों को बेघर कर दिया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऐसे ही झुग्गी वालों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद करने आश्वासन दिया है।
यादव ने कहा कि राहुल गांधी के आदेश पर कांग्रेस झुग्गी झोंपड़ी वालों के लिए जब तक सरकार गरीबों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नही कर देती, उन्हें उजड़ने नही देगी। उन्होंने यह भी कहा कि 675 जेजे कलस्टर के लिए कानूनी मदद सहित कांग्रेस सड़क से संसद तक 15 दिन का विशेष अभियान शुरु करेगी, जिसकी रुपरेखा तैयार हो रही है।
कांग्रेस ने ही गरीबों के बसाने और उनके हितों की लड़ाई लड़ी
सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान यादव ने कहा कि एकमात्र कांग्रेस ने ही गरीबों के बसाने और उनके हितों की लड़ाई लड़ी है। जबकि पिछले 11 वर्षों में केजरीवाल और अब भाजपा सत्ता में आकर इन्हें उजाड़ने का काम कर रही है।
भाजपा नेताओं ने सबसे पहले मद्रासी कैंप का दौरा किया
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि सत्ता में आते ही भाजपा नेताओं ने सबसे पहले मद्रासी कैंप का दौरा किया और 370 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया। 11 जून को भूमिहीन कैंप कालकाजी में 350 झुग्गियों को ध्वस्त किया। चोपड़ा ने कहा, डीडीए का सदस्य होने के नाते मैंने कालकाजी में 8064 फ्लैट बनाने के लिए जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत 3000 फ्लैट बनाए जबकि अजय माकन के प्रयासों से कठपुतली कालोनी और जेलरवाला बाग में हजारों मकान बनाने का प्रोजेक्ट शुरु हुआ था।
पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री डा नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, अनिल भारद्वाज और कम्युनिकेशन विभाग के उपाध्यक्ष अनुज आत्रेय भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- चार अगस्त से शुरू हो रहा दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र, फीस वृद्धि नियंत्रण बिल और CAG रिपोर्ट की जाएगी पेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।