Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली को कूड़े से आजादी के लिए आज से चलेगा खास अभियान, सीएम के साथ सांसद और विधायक भी लेंगे हिस्सा

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 09:31 AM (IST)

    दिल्ली सरकार ने दिल्ली को कूड़े से आजादी नाम से विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया है। पहले दो दिन सरकारी दफ्तरों की सफाई होगी फिर यमुना से लेकर वार्डों तक सफाई अभियान चलाया जाएगा। आरडब्ल्यूए पार्षद और विधायक इसमें भाग लेंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को विकास निधि मिलेगी। इस अभियान में कचरे के पृथक्करण पर जागरूकता फैलाई जाएगी और सिंगल-यूज प्लास्टिक को खत्म करने पर जोर दिया जाएगा।

    Hero Image
    दिल्ली में स्वच्छता क्रांति आज से कूड़ा मुक्ति अभियान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी को स्वच्छ करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान '' दिल्ली को कूड़े से आजादी'' आज से शुरू होगा। इसके तहत जहां पहले दो दिन सरकारी दफ्तरों में सफाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इसके बाद यमुना से लेकर वार्ड, सड़क के साथ ही अनधिकृत कालोनियों में अलग-अलग दिन सफाई होगी। इस अभियान में आरडब्ल्यूए से लेकर पार्षद, विधायक और सांसदों के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता स्वयं हिस्सा लेगी। पहले दो दिन में उन सरकारी दफ्तरों की सफाई की जाएगी जहां पर फाइलों का ढेर कबाड़ के रूप में लगा है या फिर कबाड़ जमा हुआ है।

    इस अभियान में बेहतर करनी वाली आरडब्ल्यूए, वार्ड और विधानसभा को रैकिंग भी दी जाएगी। बेहतर करने वाली आरडब्ल्यूए, वार्ड और विधानसभा को विशेष विकास निधि मिलेगी। इसमें आरडब्ल्यूए को 25 लाख तो वार्ड को 50 लाख और विधानसभा को एक करोड़ रुपये मिलेंगे।

    महापौर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि यह अभियान आवासीय कालोनियों, बाज़ारों, औद्योगिक क्षेत्रों, स्कूलों, कालेजों, झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों, सार्वजनिक शौचालयों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर गहन सफाई कार्य को कवर करेगा।

    साथ ही, कचरे के पृथक्करण (सेग्रीगेशन) के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे, जिससे घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सूखा, गीला और खतरनाक कचरा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि उसका उचित निपटान और रीसाइक्लिंग हो सके। एमसीडी रेलवे ट्रैकों के किनारे जमा नगर ठोस कचरे (एमएसडब्ल्यू) को हटाने के लिए विशेष कार्रवाई करेगी।

    महापौर ने आगे बताया कि अभियान का एक अहम लक्ष्य सिंगल-यूज प्लास्टिक (एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक) का उन्मूलन भी है। स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया किमानसून में जलभराव रोकने के लिए नालों की गाद सफाई और मशीनों से साफ-सफाई की जाएगी।

    हर घर से गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग इकट्ठा करने के लिए डस्टबिन वितरित किए जाएंगे। सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव के साथ-साथ पेट्रोल पंपों और रेस्तरां के शौचालयों की भी नियमित निगरानी होगी।

    यह विशेष पहल भी होगी

    • "स्वच्छता की पाठशाला" अभियान के तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध, पुनर्चक्रण, और पृथक्करण पर जागरूकता।
    • प्रमुख पर्यटन स्थलों पर प्लाग रन ड्राइव और सेल्फी प्वाइंट्स की स्थापना।
    • स्वच्छ वार्ड रैंकिंग प्रतियोगिता" के ज़रिये हर वार्ड में जनभागीदारी आधारित मूल्यांकन।