Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के मुखर्जी नगर में कारोबारी का शव सड़क पर खून से लथपथ मिला, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:13 PM (IST)

    दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक कारोबारी खून से लथपथ पाए गए जिसके बाद अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान नीरज शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस इसे सड़क हादसे में मौत मान रही है पर परिवार हत्या का आरोप लगा रहा है। नीरज के शरीर पर सिर्फ सिर पर चोट के निशान थे और उनकी स्कूटी भी सुरक्षित मिली थी।

    Hero Image
    सड़क पर खून से लथपथ मिला कारोबारी का शव।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के संदिग्ध हालात में खून से लथपथ हालत में एक कारोबारी मिलने से सनसनी फैल गई। कारोबारी के सिर से खून निकल रहा था। राहगीर की सूचना के बाद पुलिस ने कारोबारी को जहांगीरपुरी स्थित बाबूू जगजीवन राम अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नीरज शर्मा के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला सड़क हादसे में मौत का लग रहा है। इस मामले में पुलिस कई अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें शक है कि नीरज की हत्या हुई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ दिन पहले नीरज के साथ किसी ने हाथापाई भी की थी।

    अस्पताल पहुंचे पर पता चला कि नीरज की मौत हो गई

    मृतक नीरज के पड़ोसी राजू उपाध्याय ने बताया कि नीरज शर्मा पत्नी, दो बेटी और एक बेटे के साथ घोंडा के अरविंद नगर में रहते थे। वह सेकंड हैंड कार डीलर थे। बुधवार तड़के एक पुलिसकर्मी का फोन आया। उन्होंने बताया कि बाबू जगजीवन राम अस्पताल में नीरज के घायल होने पर उन्हें भर्ती कराया गया है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि नीरज की मौत हो गई है।

    राजू ने बताया कि नीरज मुखर्जी नगर स्थित कैंप चौक पर खून से लथपथ मिले थे। कुछ ही दूरी पर उनका स्कूटी मिला था। नीरज के केवल सिर पर ही चोट के निशान मिले हैं। शरीर में भी चोट के निशान नहीं है। वहीं, स्कूटी भी सुरक्षित है। स्कूटी देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी वाहन ने उनकी स्कूटी में टक्कर नहीं मारी है।

    यह भी पढ़ें- चार साल बीत गए पर दिल्ली सरकार ने नहीं माना दक्षिण रिज पर मिला NGT का आदेश, अब दो सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

    comedy show banner