Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली में देवी बसें अब तीन रंगों में दिखेंगी, इस योजना के तहत 2800 बसें चलाई जाएंगी

    Updated: Fri, 23 May 2025 11:31 PM (IST)

    परिवहन विभाग दिल्ली में देवी बसों का रंग बदलने जा रहा है। अब ये बसें तीन रंगों - नारंगी पीले और हरे में दिखाई पड़ेंगी। पहले नारंगी रंग करने की योजना थी लेकिन बाद में तीन रंगों में करने निर्णय लिया गया। इस योजना के तहत कुल 2080 बसें आएंगी।

    Hero Image
    बदलेगा देवी बसों का रंग, अब तीन रंग में दिखाई देंगी ये बसें।

    राज्य ब्यूरो, जागरण. नई दिल्ली: दिल्ली में सड़कों पर उतर चुकीं देवी बसों का रंग बदलेगा, अभी ये बसें केवल एक रंग की हैं, लेकिन अब ये बसेें तीन रंग में दिखाई देंगी।

    इन बसों पर गहरा नारंगी, पीला और हरा रंंग किया जाएगा। सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इन रंगों से बसों की विजिबिलिटी बढ़ेगी।

    अभी दिल्ली में 400 छाेटी बसें, जिन्हें देवी बसें कहा जाता है, चल रही हैं। बसों का रंग बदलने के मामले में परिवहन विभाग आठ दिन के अंदर दो आदेश जारी कर चुका है।

    दूसरी बार रंग बदलने को लेकर जारी किया गया आदेश

    इस बारे में परिवहन मंत्री डाॅ. पंकज सिंह की स्वीकृति पर पहला आदेश गत 14 मई को जारी किया गया था, जिसमें रंग बदले जाने की बात थी, मगर रंग काैन सा हाेगा, यह जानकारी नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों का कहना है कि पहले इन बसों का रंग डिम्ट्स की बगैर वातानुकूलित बसों की तरह ही नारंगी रंग रखे जाने की बात चल रही थी, मगर बाद में इसे लेकर दूसरा आदेश 19 मई काे जारी किया गया है।

    जल्द ही रंग बदलकर एक मॉडल बस तैयार की जाएगी

    जिसमें इन बसों के तीन रंग का रखे जाने का फैसला किया गया है। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही इन बसों का एक माॅडल तैयार कराया जाएगा।

    उसे मंजूरी मिलने के बाद नौ मीटर वाली चल रहीं 400 बसों को नारंगी किया जाएगा। अब जाे भी नाै मीटर वाली 400 बसें आएंगी, वे  हरे, नारंगी और पीले रंग की होंगी। इस योजना के तहत कुल 2080 बसें आनी हैैं।

    अभी तक 12 मीटर वाली बसें लाल, हरे और नारंगी व नीले रंग की हैं

    बता दें कि दिल्ली की सड़कों पर अभी तक 12 मीटर वाली लाल, हरे व नारंगी व नीले रंग की चलती हैं। इसमें डीटीसी की एसी बसें अभी केवल लाल रंग की हैं और नाॅन एसी बसें हरे रंग की हैं।

    इन बसों का बड़ी संख्या में 2009-2010 में आना शुरू हुआ था। वहीं नारंगी रंग की बसें क्लस्टर सेवा के तहत चलने वाली स्टैंडर्ड फ्लोर की बसें हैं। ये बसें भी पिछले कई साल से दिल्ली में चल रही हैं।

    पिछले साल क्लस्टर और डीटीसी सेवा के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस नीले रंग की लो फ्लोर एसी बसें आई हैं।

    यह भी पढ़ें: Delhi Metro: दीपाली चौक से मजलिस पार्क तक मेट्रो कॉरिडोर का ढांचा तैयार, इस डेट तक होगा शुरू