Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बिल्डर के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों की गोलियों से खिड़की का शीशा हुआ चकनाचूर

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:10 AM (IST)

    बाहरी दिल्ली के नरेला में बदमाशों ने एक बिल्डर के ऑफिस पर फायरिंग की। इस घटना में बिल्डर का सहयोगी घायल हो गया। पुलिस ने मौके से चार कारतूस बरामद किए हैं और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में संगठित गिरोह की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    नरेला में अपाचे सवार दो बदमाशों ने बिल्डर के कार्यालय पर बरसाईं गोलियां

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र में अपाचे बाइक से आए दो बदमाशों ने एक बिल्डर के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। गोली से टूटे कांच के टूटे टुकड़े लगने से बिल्डर का सहयोगी घायल हो गया। गनीमत रही कि गोलीबारी किसी को नहीं लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के चार खोखे बरामद की है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच के बाद किसी संगठित गिरोह की ओर से वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।

    बाहरी-उत्तरी जिला पुुलिस उपायुक्तत हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 14 सितंबर की दोपहर सफियाबाद रोड स्थित भवानी बिल्डर्स के कार्यालय पर गोलीबारी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसएचओ नरेला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

    वहीं, जांच में पता चला कि वह बिल्डर जगमाल सिंह का कार्यालय है। वारदात के समय उनके सहयोगी राजेश कौशिक कार्यालय में मौजूद थे। राजेश ने पुलिस को बताया कि बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने कार्यालय पर करीब चार राउंड गोलियां चलाईं। इसके चलते कार्यालय की खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया।

    इस दौरान टूटे हुए शीशे राजेश के हाथ में लगे और वह घायल हो गए। गोलीबारी के बाद आरोपित बदमाश मौके से फरार हो गए। क्राइम व स्थानीय पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चार खाली कारतूस बरामद किए हैं। आरोपितों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Murder Case: दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी दबोचा, पुलिस पूछताछ में उगलेगा कत्ल का राज

    पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि रविवार की शाम 4:30 बजे वह अपने घर पर थे। तभी कार्यालय में मौजूद लड़के अनिल ने फोन पर जानकारी दी कि ऑफिस पर गोलियां चली है। जानकारी मिलते ही घर से भागता हुआ कार्यालय पहुंचा। फिर इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी।

    प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि उनसे न तो कोई फिरौती मांगी गई है और नहीं किसी से कोई रंजिश है। पिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है।