Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोई भी जिंदा नहीं बचेगा...', दिल्ली के 43 स्कूलों को मिले धमकी भरे ई-मेल में और क्या-क्या लिखा था?

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 06:45 PM (IST)

    दिल्ली में 43 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिससे हड़कंप मच गया। ईमेल में कक्षाओं में विस्फोटक रखने की बात कही गई थी। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक आपरेशंस (आइएफएसओ) यूनिट मामले की जांच कर रही है। पहले भी कई स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।

    Hero Image
    दिल्ली के 43 स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने के ईमेल भेजे गए।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। "मनोचिकित्सकों ने कभी मेरी मदद नहीं की। किसी ने कभी परवाह नहीं की... आप सभी को भुगतना ही होगा... कक्षाओं में कई विस्फोटक उपकरण छिपाए गए हैं।" शुक्रवार सुबह दिल्ली और गुरुग्राम के 43 स्कूलों को मिले ईमेल में यही पंक्तियां लिखी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित ने कई स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजने के लिए यूरोप के एस्टोनिया स्थित वेब-आधारित ईमेल सेवा आटोमिकमेल.आइओ का इस्तेमाल किया था।

    roadkillmentalhospital @ atomicmail.com से भेजा गया यह ईमेल बृहस्पतिवार रात 10:53 बजे सभी स्कूलों को मिला। स्कूल प्रशासन ने अपने इनबाक्स में ईमेल मिलने के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस और अन्य एजेंसियों को सूचित किया। पुलिस ने बम निरोधक दस्तों और दमकलकर्मियों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अब तक परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। जांच के दौरान स्कूलों को भी खाली करा लिया गया।

    वहीं स्कूलों काे धमकी देने के सभी मामले दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक आपरेशंस (आइएफएसओ) को स्थानांतरित कर दिए गए हैं और यूनिट इन मामलों की जांच कर ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी है।

    पुलिस सूत्र के मुताबिक, शुक्रवार को प्राप्त ईमेल में लिखा था, "हेलो। मैं आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने स्कूल की कक्षाओं में कई विस्फोटक उपकरण (ट्रिनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं। विस्फोटकों को काले प्लास्टिक बैग में छिपाया गया है। मैं तुम सब को इस दुनिया से मिटा दूंगा, एक भी जीवित नहीं बचेगा। मैं समाचार देखकर खुशी से हसूंगा, केवल यह देखने के लिए कि माता-पिता स्कूल पहुंच रहे हैं और उनके बच्चों के क्षत-विक्षत शरीर उनका स्वागत कर रहे हैं। खबर मिलने के बाद मैं आत्महत्या कर लूंगा, अपना गला और कलाई काट लूंगा।

    शुक्रवार को इन स्कूलों और कॉलेजों को मिले धमकी भरे ईमेल

    पीतमपुरा में मैक्सफोर्ट जूनियर स्कूल और गुरु नानक स्कूल, द्वारका के सेंट थामस स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, डीआइएस एज स्कूल, माडर्न इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका इंटरनेशनल स्कूल और ला पेटीट मोंटेसरी, पश्चिम विहार के रिचमंड स्कूल और दून पब्लिक स्कूल, रोहिणी के एमआरजी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सावरेन पब्लिक स्कूल और हेरिटेज पब्लिक स्कूल, दिल्ली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, अभिनव पब्लिक स्कूल और द हेरिटेज स्कूल को धमकी मिले।

    वहीं दक्षिण दिल्ली में समरफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, स्वास्थ्य विहार स्थित भारती पब्लिक स्कूल, संगम विहार स्थित हमदर्द पब्लिक स्कूल, राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शालीमार बाग स्थित नार्थ दिल्ली पब्लिक स्कूल, विकास पुरी स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, जनकपुरी स्थित मीरा नर्सरी स्कूल, प्रूडेंस स्कूल, सादिक नगर स्थित द इंडियन स्कूल, मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, तिलक लेन स्थित मेटर देई स्कूल, पालम स्थित दिल्ली जैन पब्लिक स्कूल, जूनियर दिल्ली स्कूल, आर के पुरम को धमकी मिली। 

    वहीं, ईस्ट ऑफ कैलाश और वसंत विहार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी स्थित द ब्रिटिश स्कूल, बवाना स्थित दिल्ली सिटी स्कूल, प्रसाद नगर स्थित फेथ एकेडमी, साकेत स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, राजौरी गार्डन स्थित कैम्ब्रिज फाउंडेशन स्कूल, बिग फेदर इंटरनेशनल स्कूल, अशोक विहार स्थित कुलाची हंसराज माडल स्कूल, उत्तरी जिले के सेंट जेवियर्स स्कूल, आइपी कालेज फार विमेन, हिंदू कालेज और एसआरसीसी कालेज को धमकी भरे ईमेल मिले।

    सप्ताह भर से मिल रहे धमकी भरे ईमेल

    इसी सप्ताह सोमवार को द्वारका के नेवी चिल्ड्रन स्कूल और चाणक्यपुरी के सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले थे। इसके बाद मंगलवार को डीयू के सेंट स्टीफन कालेज और छावला के सेंट थामस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। किसी ने ईमेल कर स्कूल में आरडीएक्स और आईईडी रखा होने की जानकारी दी थी।

    इसके अगले दिन बुधवार को, द्वारका स्थित सेंट थामस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली, पश्चिम स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल और लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय सहित सात स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे, जिन्हें बाद में अफवाह घोषित कर दिया गया।

    12 वर्षीय स्कूली छात्र को पकड़ा था

    एक मामले में, द्वारका जिला पुलिस ने मंगलवार को स्कूलों और कॉलेज को मेल कर बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में 12 वर्षीय स्कूली छात्र को पकड़ा था। बच्चा स्कूल नहीं जाना चाहता था, इसलिए उसने स्कूल बंद करवाने के लिए मेल किया था। इसके अलावा ईमेल धमकियों की अन्य घटनाएं अभी तक सुलझी नहीं हैं। पुलिस का दावा है कि ये ईमेल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के माध्यम से भेजे गए थे, जो इंटरनेट पर एक एन्क्रिप्टेड कनेक्शन है।

    यह भी पढ़ें- Amrit Bharat Express: हफ्ते में 3 दिन चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, लखनऊ और दिल्ली की राह आसान

    comedy show banner
    comedy show banner