दिल्ली में अवैध घुसपैठियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, मुखर्जी नगर में रह रहे तीन बांग्लादेशी पकड़े
बाहरी दिल्ली के मुखर्जी नगर से तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के अनुसार ये लोग दिन में कबाड़ बेचते थे और रात में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। उनके पास से मोबाइल फोन बरामद हुए हैं जिनसे वे बांग्लादेश में अपने परिवार से बात करते थे। पुलिस ने निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। उत्तर-पश्चिम जिला विदेश सेल ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को मुखर्जी नगर से गिरफ्तार किया है। जो दिन में कबाड़ बेचते और रात में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन मिले हैं, सभी मोबाइल फोन में इंस्टाल प्रतिबंधित एप आइएमओ से आरोपित बांग्लादेश स्थित अपने परिजनों से बात करते थे। पुलिस इनकी निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 14 जुलाई की रात निरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखर्जी नगर इलाके में तीन बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी की सूचना मिली। पुलिस ने उनपर निगरानी रखते हुए उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने पकड़े गए नागरिकों के दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। उनकी नागरिकता की पुष्टि के लिए पुलिस ने मोबाइल फोन के जरिए बांग्लादेश में उनके विवरण की जांच की। जिससे स्पष्ट हुआ कि वह तीनों अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में कबाड़ बेचने और छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं में शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोहम्मद अकरम हुसैन, खोकन मोल्ला और मोहम्मद लाल मियां के रूप में हुई है। इनके कब्जे से पुलिस ने तीन पहचान पत्र और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस ने तीनों को निर्वासित करने के लिए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय में पेश किया। जहां से उन्हें हिरासत केंद्र में भेज दिया गया है। इससे पहले भी इस जिले से काफी संख्या में अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़ा जा चुका है। टीम लगातार इनके बारे में बता लगा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।