दिल्ली की इस फेमस मॉर्केट में खत्म होगी पार्किंग की समस्या, NHAI ने तैयार किया पायलट प्रोजेक्ट
एनएचएआई दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में एलिवेटेड हाईवे के नीचे पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्वचालित पार्किंग बनाने जा रहा है। इस पार्किंग में फास्टैग से शुल्क कटेगा। 500 कारों के लिए चार स्थान चिह्नित किए गए हैं। यहां मुफ्त शौचालय की सुविधा भी होगी। सफलता मिलने पर इस मॉडल को अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा। यह शहरी क्षेत्रों में पार्किंग की समस्या को कम करेगा।

आशीष गुप्ता, पूर्वी दिल्ली। देश में सड़क मार्ग से आवाजाही सुगम बनाने के साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) शहरी इलाकों में वाहन पार्किंग की समस्या दूर करेगा। एनएचएआई ने पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तहत पार्किंग विकसित करने की योजना बनाई है।
दिल्ली में रेडीमेड कपड़ों के लिए प्रसिद्ध गांधी नगर मार्केट के आसपास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के एलिवेटेड खंड के नीचे व किनारे खाली भूखंड पर यह पार्किंग बनाई जाएगी, जोकि स्वचलित होगी। इसमें फास्टैग से शुल्क कटेगा।
एनएचएआई ने अपनी सहयोगी कंपनी राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) को इसका जिम्मा सौंपा है। इसमें सफलता मिली तो देश में शहरी इलाकों के बीच से निकल रहे हाईवे पर पर्याप्त जगह का उपयोग इस तरह से किया जाएगा। अब तक एनएचएआइ कहीं पर पार्किंग का संचालन नहीं करता है।
500 कारों की पार्किंग के लिए चार स्थान चिह्नित
गांधी नगर मार्केट के आसपास चार स्थान पार्किंग बनाने के लिए चिह्नित किए गए हैं। इनमें से दो स्थान ठीक मार्केट के सामने हैं, जबकि दो उसके करीब। इनमें से एक स्थान हाईवे किनारे है, जहां दिल्ली नगर निगम पार्किंग का संचालन करता रहा है। इस पार्किंग में प्रवेश और निकासी का रास्ता अलग-अलग होगा। इसमें डिस्प्ले बोर्ड होगा, जिससे पता रहेगा कि कितनी जगह भरी व खाली है। एनएचएआई का दावा है कि पार्किंग शुल्क उचित रहेगा।
शौचालय बनेगे, नि:शुल्क होगी सुविधा
गांधी नगर मार्केट के पास एनएचएआइ तीन से चार सीट के चार शौचालय बनाएगा। इसमें से एक महिलाओं के लिए पिंक शौचालय होगा। उसका संचालन एनएचएआइ ठेकेदार के माध्यम से करेगा, ताकि इनको व्यवस्थित रखा जा सके। लोगों के लिए इसमें सुविधा निश्शुल्क होगी।
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, बेंच ने इन कॉलोनियों को लेकर पूछा बड़ा सवाल
देश में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तहत पार्किंग विकसित की जाएगी। गांधी नगर मार्केट के लोगों की पार्किंग समस्या पर एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ मंथन कर रास्ता निकाला गया। इसके लिए सर्वे कराया जा चुका है। एलिवेटेड खंड के नीचे जहां चौड़ी जगह मिली, वह स्थान पार्किंग के लिए चिह्नित किए हैं। एक जगह सड़क किनारे भी है। - हर्ष मल्होत्रा, राज्यमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।