Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के इस इलाके में MCD, PWD और पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, हरकत में आए लोग

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 11:53 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में अतिक्रमण हटाने के लिए निगम पीडब्ल्यूडी और पुलिस की टीम पहुंची। कबाड़ियों द्वारा पहले ही अतिक्रमण हटाने से कार्रवाई का असर कम रहा। निगम ने टीन शेड तोड़े और कुछ कबाड़ जब्त किया। शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण पर नाराजगी जताई गई थी और अचानक कार्रवाई की योजना थी पर कबाड़ियों को भनक लगने से वैसी कार्रवाई नहीं हो सकी।

    Hero Image
    सुंदर नगरी में टीम के पहुंचते ही कबाड़ियों ने हटाया अतिक्रमण।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। सुंदर नगरी क्षेत्र को कबाड़ियों के अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए दिल्ली नगर निगम, पीडब्ल्यूडी व दिल्ली पुलिस की टीम सोमवार दोपहर को कार्रवाई के लिए पहुंची। कार्रवाई के लिए जैसे ही टीम पहुंची कबाड़ियों ने फुटपाथ से लेकर सड़कों से अतिक्रमण हटा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानें बंद करके बाहर से ताला लगा दिया। निगम ने दुकानों व मकानों के बाहर लगे टीम शेड को बुलडोजर से तोड़ा। कार्रवाई से पहले ही कबाड़ियों को टीम की भनक लग गई थी, इसलिए कार्रवाई का ज्यादा कुछ असर देखने को नहीं मिला।

    शुक्रवार को शाहदरा जिला विकाक समिति के चेयरमैन जितेंद्र महाजन ने एसडीएम सीमापुरी मोहन कुमार के साथ सुंदर नगरी में सड़कों का निरीक्षण किया था। अतिक्रण देखकर चेयरमैन ने नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे।

    एडीएम मोहन कुमार ने भी दावा किया था कि यहां पर कार्रवाई अचानक की जाएगी। ताकि कार्रवाई सफल रहे। उस दिन भी निगम ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया था। सोमवार को फिर से निगम की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची, लेकिन वैसी कार्रवाई नहीं हो सकी जैसी शुक्रवार को एसडीएम के सामने हुई थी। निगम का कहना है चार ट्रक कबाड़ जब्त किया गया है। कार्रवाई जारी रहेगी।