Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में आनंद विहार के साथ इस ISBT का होगा कायाकल्प, 2053 तक यात्रियों की संख्या बढ़ने का अनुमान

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    नई दिल्ली के आनंद विहार और सराय काले खां आईएसबीटी को विश्वस्तरीय बनाने की योजना है। दिल्ली सरकार की टीओडी नीति के तहत इन टर्मिनलों का पुनर्विकास किया जाएगा जहां हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं मिलेंगी। डीएमआरसी परियोजना प्रबंधन सलाहकार है। वर्ष 2053 तक आनंद विहार में 1.17 लाख और सराय काले खां में एक लाख से अधिक यात्रियों की संख्या होने का अनुमान है।

    Hero Image
    आनंद विहार और सराय काले खां आईएसबीटी का होगा कायाकल्प। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आनंद विहार और सराय काले खां अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईइसबीटी) को विश्वस्तरीय मल्टी-मॉडल परिवहन केंद्रों में तब्दील किया जाएगा, जहां हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

    दिल्ली सरकार की ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) नीति के तहत दोनों अंतरराज्यीय बस टर्मिनल को आधुनिक वास्तुकला, एकीकृत परिवहन साधनों और वाणिज्यिक, आवासीय एवं हरित स्थानों के मिश्रण के साथ पुनः डिजाइन किया जाएगा।

    अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) माडल के तहत विकसित की जा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) परियोजना प्रबंधन सलाहकार है और ‘अर्न्स्ट एंड यंग'''' (ईवाई) निजी भागीदारों को लाने के लिए लेन-देन सलाहकार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी के मुताबिक, सरकार की ओर से कोई पूंजी निवेश न होने के बावजूद, भूमि-मूल्य अधिग्रहण के जरिये रियल एस्टेट और वाणिज्यिक विकास के माध्यम से आइएसबीटी के पूर्ण नवीनीकरण को वित्तपोषित किया जाएगा।

    पुनर्विकास योजना में विभिन्न परिवहन प्रणालियों जैसे आइएसबीटी, आरआरटीएस (नमो भारत ट्रेन) और मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने वाले ‘एलिवेटेड कॉनकोर्स', वाहन-मुक्त पैदल यात्री क्षेत्र, रिंग रोड के साथ वाणिज्यिक ‘फ्रंटेज' और आधुनिक लाउंज व प्रस्थान क्षेत्र शामिल हैं।

    सराय काले ख़ां में स्थल विकास लगभग 32 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें डीडीए, डीटीआइडीसी, एनसीआरटीसी, एमसीडी और दाखिलों के लिए दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के बीच समन्वय किया जा रहा है।

    आनंद विहार में एफएआर (फ्लोर एरिया अनुपात) को पांच तक और सराय काले खां में 4.5 तक बढ़ाया गया है, जिसका उपयोग भी किया जाएगा। साल 2053 के लिए मांग अनुमान के अनुसार, आनंद विहार में बस अड्डों की संख्या 164 से बढ़कर 254 हो जाएगी।

    यात्रियों की क्षमता लगभग दोगुनी होकर प्रतिदिन 64,000 से बढ़कर 1.17 लाख पर पहुंच जाएगी। अनुमान के मुताबिक, सराय काले खां में बस अड्डों की संख्या 64 से बढ़कर 134 हो जाएगी और यात्रियों की संख्या 10,000 से बढ़कर एक लाख के पार चली जाएगी। अधिकारी ने बताया कि कश्मीरी गेट आइएसबीटी का भी भविष्य में इसी तरह का पुनर्विकास किए जाने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली की सड़कों से एक झटके में हटीं 500 से ज्यादा बसें, यात्रियों की हो रही भारी परेशानी