अब दिल्ली के इस इलाके की झुग्गियों को उजाड़ेगी BJP सरकार, पूर्व CM आतिशी ने दे दी चेतावनी
आप नेता आतिशी ने भाजपा सरकार पर नंगली डेयरी में झुग्गियां तोड़ने की तैयारी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले भी कई झुग्गियां तोड़ी हैं और अब नंगली डेयरी की झुग्गियों पर उनकी नजर है। आतिशी ने भाजपा पर चुनाव से पहले गरीबों से झूठे वादे करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी झुग्गियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार मटियाला विधानसभा क्षेत्र स्थित नंगली डेयरी की झुग्गियां तोड़ने की तैयारी कर रही है।
आतिशी ने कहा कि मद्रासी कैंप, जेलरवाला बाग, भूमिहीन कैंप तोड़ने के बाद भाजपा सरकार की बुरी नजर अब नंगली डेयरी की झुग्गियां पर पड़ गई है। उन्होने कहा कि भाजपा की एमसीडी ने झुग्गियों में नोटिस लगा दिया है और 5 दिन में कागज नहीं दिखाने पर झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी है।
भाजपा लगातार गरीबों की झुग्गियां तोड़ रही: आतिशी
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा के नेताओं ने इन झुग्गियों में रात्रि प्रवास किया था और जहां झुग्गी-वहां मकान का कार्ड दिए थे। लेकिन सरकार में आते ही भाजपा लगातार गरीबों की झुग्गियां तोड़ रही है। आप इन गरीबों के साथ खड़ी है। हम झुग्गियां बचाने के लिए विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।