Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दिल्ली के इस इलाके की झुग्गियों को उजाड़ेगी BJP सरकार, पूर्व CM आतिशी ने दे दी चेतावनी

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 08:47 PM (IST)

    आप नेता आतिशी ने भाजपा सरकार पर नंगली डेयरी में झुग्गियां तोड़ने की तैयारी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले भी कई झुग्गियां तोड़ी हैं और अब नंगली डेयरी की झुग्गियों पर उनकी नजर है। आतिशी ने भाजपा पर चुनाव से पहले गरीबों से झूठे वादे करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी झुग्गियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

    Hero Image
    भाजपा सरकार की बुरी नजर अब नंगली डेयरी की झुग्गियों पर- आतिशी

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार मटियाला विधानसभा क्षेत्र स्थित नंगली डेयरी की झुग्गियां तोड़ने की तैयारी कर रही है।

    आतिशी ने कहा कि मद्रासी कैंप, जेलरवाला बाग, भूमिहीन कैंप तोड़ने के बाद भाजपा सरकार की बुरी नजर अब नंगली डेयरी की झुग्गियां पर पड़ गई है। उन्होने कहा कि भाजपा की एमसीडी ने झुग्गियों में नोटिस लगा दिया है और 5 दिन में कागज नहीं दिखाने पर झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा लगातार गरीबों की झुग्गियां तोड़ रही: आतिशी

    उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा के नेताओं ने इन झुग्गियों में रात्रि प्रवास किया था और जहां झुग्गी-वहां मकान का कार्ड दिए थे। लेकिन सरकार में आते ही भाजपा लगातार गरीबों की झुग्गियां तोड़ रही है। आप इन गरीबों के साथ खड़ी है। हम झुग्गियां बचाने के लिए विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगी।

    यह भी पढ़ें- शराब से दिल्ली सरकार मालामाल! तीन महीने में ही बेच डाली 17 करोड़ बोतलें; मिला 2600 करोड़ से अधिक का राजस्व