Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब चांदनी चौक की स्थिति पर BJP प्रवक्ता ने उठाए गंभीर सवाल, CM रेखा गुप्ता से हस्तक्षेप की मांग

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 10:31 PM (IST)

    दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने चांदनी चौक की अव्यवस्था पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने AAP नेताओं और निगम कर्मियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं जिससे सौंदर्यीकरण योजना विफल हो गई है। कपूर ने अतिक्रमण टूटी सड़कों सीवर की समस्या और अवैध पार्किंग का मुद्दा उठाया है जिससे व्यापारियों को भारी परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    अब चांदनी चौक की स्थिति पर भाजपा प्रवक्ता ने उठाए गंभीर सवाल।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चांदनी चौक में अव्यस्था को लेकर खिन्न दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से हस्तक्षेप की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे संदेश में आरोप लगाया है कि चांदनी चौक के विधायक और पार्षद के आम आदमी पार्टी के होने से समस्याएं बढ़ी है, क्योंकि वह इसे लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। इसी तरह दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस कर्मी की भ्रष्टाचार भी हालत बिगाड़ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद प्रवीन खंडेलवाल एक वर्ष में पांच बार क्षेत्र का निरीक्षण कर चुके हैं, पर पुलिस, लोकनिर्माण, जल बोर्ड एवं नगर निगम अधिकारियों के कान पर जूं नही रेंगती। इस पूरे क्षेत्र की दुर्दशा देखते बनती है। उनका यह आरोप ऐसे वक्त है जब सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाइ कोर्ट तक चांदनी चौक को लेकर सवाल उठा चुकी है।

    उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे संदेश में बिंदुवार समस्याओं को रखते हुए कहा कि चांदनी चौक की सौन्दर्यीकरण योजना पूरी तरह फेल हो चुकी है, अवैध अतिक्रमण, पार्किंग, गंदगी के साथ रिक्शा की भरमार हो गई है।

    साईकिल मार्किट, दीवान हाल रोड, साईकिल मार्किट, भागीरथ प्लेस, मुख्य चांदनी चौक, एसपी मुखर्जी मार्ग, चर्च मिशन रोड, खारी बावली, लाहौरी गेट चौक, चावड़ी बाजार, सीताराम बाजार जैसे स्थानों की सड़के टूटी हैं, पटरी टूटी हैं। सभी स्थानों पर रेहड़ी पटरी वालों का अतिक्रमण गंभीर अवस्था में पहुंच गया है। सीवर बुरी तरह ओवरफ्लो कर रहे हैं। खासकर हिन्दू मोहल्लों में जलापूर्ति दो दिन में एक बार है।इसी तरह, व्यापारियों की अपनी परेशानियां तथा जरूरत है।

    टाउन हाल के चारों ओर कुछ भ्रष्ट पुलिस एवं निगम कर्मियों की सांठगांठ से अवैध पार्किंग चल रही है। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि अवैध पार्किंग में प्रतिदिन लगभग पांच लाख रुपये की अवैध वसूली हो रही है।

    चांदनी चौक मुख्य मार्ग पर धर्म विशेष द्वारा बिना लाइसेंस धड़ल्ले से हिंदू या सिख नाम से खाना पीने की दुकानें खुल रही हैं। आगे उन्होंने आरोप लगाया कि चांदनी चौक की स्थिति इतनी खराब है कि किराना बाजार खारी बावली एवं तिलक बाजार के व्यापारी खारी बावली बंद रखने की सोच रहे हैं।