रोहिणी में एटीएम तोड़ रहे थे बदमाश, लाइव वीडियो देख कर्मचारी ने पुलिस को दी जानकारी; फिर जो हुआ...
बाहरी दिल्ली के अमन विहार में एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश हुई। मुंबई स्थित एटीएम रखरखाव कंपनी के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। बदमाशों ने एटीएम से पैसे चुराने में सफलता नहीं पाई।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अमन विहार थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक के एक एटीएम को तोड़ने की लाइव वीडियो को मुंबई में बैठे एटीएम रखरखाव करने वाली कंपनी के कर्मचारी ने देख इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुलिस टीम पहुंची, टीम के पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने छानबीन करने के बाद कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार घटना 28 जुलाई की देर रात 2: 30 बजे की है। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग रोहिणी सेक्टर 20 स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ रहे हैं। सूचना मुंबई से एटीएम की देख रेख करने वाली कंपनी के कर्मचारी ने दी थी। सूचना पहुंची पुलिस ने देखा कि एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त है। पुलिस ने तुरंत क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। मौके पर जांच पड़ताल कर वहां से साक्ष्य हासिल किए। जांच में पता चला कि बदमाश एटीएम से पैसे चोरी नहीं कर पाए।
पुलिस ने चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया
पुलिस ने सूचना देने वाले के नंबर पर संपर्क किया। उसने बताया कि वह बैंक के रखरखाव करने वाली कंपनी के कंट्रोल रूम का कर्मचारी है। उसने बताया कि कंपनी के अधिकारी घटना को लेकर शिकायत दे देंगे। दो दिन बाद कंपनी के वकील ने एक लिखित शिकायत दी। इस आधार पर पुलिस ने चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया।
जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एटीएम बूथ और आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को कब्जे में कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान की जा रही है। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।