Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: कन्वेयर बेल्ट से कीमती हैंडबैग चोरी करने वाली उज्बेकिस्तान की महिला नागरिक गिरफ्तार

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 11:17 PM (IST)

    नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक उज्बेकिस्तानी महिला को हैंडबैग चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने 15 जून को अपने बैग गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीसीटीवी फुटेज से महिला की पहचान हुई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। महिला ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और चोरी किए गए तीनों हैंडबैग बरामद कर लिए गए हैं।

    Hero Image
    कन्वेयर बेल्ट से कीमती हैंडबैग चोरी करने वाली उज्बेकिस्तान की महिला नागरिक गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आईजीआई थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान से उतरी महिला का कीमती हैंडबैग कन्वेयर बेल्ट से चोरी करने के मामले में उज्बेकिस्तान की एक महिला नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला के पास से तीन हैंडबैग बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईजीआई जिला पुलिस की अतिरिक्त आयुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ता इशिता ने बताया कि 15 जून को रात करीब 11 बजे वह कुआलालंपुर से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर पहुंची थीं। सामान लेने के दौरान उन्होंने पाया कि कुआलालंपुर एयरपोर्ट से खरीदे गए तीन महिलाओं के हैंडबैग बैगेज कन्वेयर बेल्ट से गायब थे। उन्हें शक था कि बैग किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिए थे।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजीआई थाना प्रभारी इंसपेक्टर वीरेंद्र त्यागी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने एयरपोर्ट के अंदर और बाहर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की। फुटेज खंगालने पर एक विदेशी महिला शिकायतकर्ता के हैंडबैग जानबूझकर कन्वेयर बेल्ट से उठाते हुए और फिर जल्दबाजी में टर्मिनल से बाहर निकलते हुए दिखाई दी।

    सीसीटीवी फुटेज का लगातार विश्लेषण किया गया, जिससे संदिग्ध महिला को चोरी के हैंडबैग के साथ एक टैक्सी में चढ़ते हुए देखा गया। टैक्सी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी पहचान लिया गया और वाहन मालिक का पता लगाया गया। टैक्सी मालिक ने पुष्टि की कि उसने उस विदेशी महिला को पहाड़गंज इलाके में छोड़ा था।

    इसके बाद, पहाड़गंज के विभिन्न होटलों में सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त संदिग्ध की छवि का उपयोग करके पूछताछ की गई। गहन सत्यापन प्रक्रिया के बाद, उस होटल की पहचान कर ली गई जहां संदिग्ध ठहरी थी। होटल के अतिथि रिकार्ड की समीक्षा करने पर, संदिग्ध की पहचान मायरामकन काराबाशेवा अलीबाएवना के रूप में हुई, जो उज़्बेकिस्तान की नागरिक है।

    होटल में पूछताछ से पुलिस को पता चला कि संदिग्ध महिला अगले ही दिन होटल से चेक आउट कर चुकी थी। चूंकि संदिग्ध एक विदेशी नागरिक थी और उसके देश छोड़कर भागने का महत्वपूर्ण जोखिम था, इसलिए उसके खिलाफ इस मामले के संबंध में एक लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया। 18 जुलाई 2025 को, सूचना मिली कि संदिग्ध महिला को आईजीआई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा पकड़ लिया गया है। सत्यापन करने पर, संदिग्ध की पहचान मायरामकन काराबाशेवा अलीबाएवना के रूप में हुई।

    पूछताछ के दौरान, आरोपित ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह अक्सर अपने गारमेंट व्यवसाय के लिए भारत आती थी, जहां वह भारत से कपड़े खरीदकर उज़्बेकिस्तान में बेचती थी। उसने आगे बताया कि 15 जून को वह ताशकंद से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी।

    अपने सामान का इंतजार करते समय, उसने कन्वेयर बेल्ट पर तीन महिलाओं के हैंडबैग देखे जो उसे कीमती लगे। लालच में आकर, उसने बैग उठाए और एयरपोर्ट से बाहर निकल गई। उसने फिर पहाड़गंज के एक होटल के लिए टैक्सी ली और अगले दिन अपने व्यावसायिक गतिविधियों को पूरा करने के बाद उज़्बेकिस्तान लौट रही थी।उसके द्वारा बताए गए स्थान, पहाड़गंज के एक होटल के कमरे से, जहां उसका एक स्वजन ठहरा हुआ था, सभी तीनों चोरी हुए बैग बरामद कर लिए गए।

    comedy show banner
    comedy show banner