Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IGI Airport पर पकड़ा गया 24.8 करोड़ का गांजा, एक तस्कर गिरफ्तार; पूछताछ में उगलेगा गहरे राज

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:50 PM (IST)

    दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 24.8 करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया गया एक भारतीय नागरिक गिरफ्तार। आरोपी ने कस्टम को चकमा देने के लिए बैंकॉक से सिंगापुर होकर दिल्ली की उड़ान ली। अगस्त में बैंकॉक से तस्करी का यह दूसरा बड़ा मामला है जिसमें लगभग 44 करोड़ का गांजा जब्त किया गया है। कस्टम विभाग बैंकॉक से आने वाली उड़ानों पर कड़ी नजर रख रहा है।

    Hero Image
    बैंकाक से वाया सिंगापुर नई दिल्ली पहुंचे यात्री से 24.8 करोड़ गांजा बरामद। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर गांजा तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से 24.8 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद हुआ है। मामले की जांच जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी ने कस्टम को चकमा देने के लिए बैंकाक से सीधे नई दिल्ली के लिए उड़ान न भरकर पहले बैंकाक से सिंगापुर और फिर सिंगापुर से नई दिल्ली की उड़ान ली। लेकिन उसकी यह चालाकी धरी की धरी रह गई। इस महीने बैंकाक से तस्करी की यह दूसरी बड़ी घटना है। केवल अगस्त महीने में बैंकाक से करीब 44 करोड़ का गांजा बरामद किया जा चुका है।

    आरोपी यात्री 20 अगस्त को उड़ान संख्या टीआर 617 से बैंकाक से सिंगापुर पहुंचा। यहां एक दिन ठहरने के बाद 21 अगस्त उड़ान संख्या एसक्यू 402 से सिंगापुर से आईजीआई टर्मिनल-3 पर पहुंचा था। ग्रीन चैनल पर संदेह के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने यात्री के सामान की जांच की।

    वहीं, जांच के दौरान, यात्री के नीले और गहरे भूरे रंग के ट्रॉली बैग में 25 काले पालिथीन पैकेटों में छिपाई गई हरे रंग की नशीली सामग्री बरामद की। जांच में यह गांजा पाया गया। इस सामग्री का कुल वजन 24,814 ग्राम था। इसके बाद मादक पदार्थ तस्करी की धारा में आरोित के खिलाफ प्राथमिकी की गई।

    इसके पूर्व भी दो अगस्त को बैंकाक से आए एक यात्री के कब्जे से 9.86 करोड़ रुपये का गांजा बरामद बरामद हुआ था। आरोपित यात्री बैंकाक से दिल्ली पहुंची एअर इंडिया की उड़ान संख्या 2333 से टर्मिनल-3 पर पहुंचा था। इस याी को भी ग्रीन चैनल पर रोका गया और उसके सामान की एक्स-रे जांच के साथ-साथ व्यक्तिगत तलाशी ली गई।

    यह भी पढ़ें- 'क्या मेट्रो से निकलेगा Z+ सिक्योरिटी का खर्चा', किराया बढ़ने से सोशल मीडिया पर फूटा यात्रियों का गुस्सा

    वहीं, जांच के दौरान, यात्री के ट्रॉली बैग में 20 सफेद और काले रंग की पालिथीन पाउच में हरे रंग का मादक पदार्थ मिला, जो संदिग्ध रूप से गांजा प्रतीत हुआ। इसका वजन करीब 20 किलो पाया गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 19.86 करोड़ रुपये आंकी गई। बैंकाक से आने वाली उड़ानों में तस्करी की घटनाएं सामने आने के बाद कस्टम ने यहां से आने वाली उड़ानों पर नजर रखनी शुरू की दी। इस बात से तस्कर चौकन्ने हो गए।