Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों के लिए अच्छी खबर, DU के इस कॉलेज में बढ़ गई सीटें; CM रेखा गुप्ता ने की घोषणा

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 06:30 AM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शहीद सुखदेव कॉलेज में 500 सीटें बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने छात्रों से देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। कॉलेज के 39वें स्थापना दिवस पर उन्होंने पिछली सरकारों पर कॉलेज निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाया। विधायक कुलवंत राणा ने सीट वृद्धि का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने शहीद सुखदेव थापर को श्रद्धांजलि अर्पित की और कॉलेज प्रबंधन की सराहना की।

    Hero Image
    सीएम की घोषणा, शहीद सुखदेव कालेज आफ बिजनेस में बढ़ेंगी पांच सौ सीट।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज में 500 सीट बढ़ाने की घोषणा की है और कहा कि इस दिशा में जो तय प्रक्रिया है, उसके तहत सीट बढ़ाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कालेज के नए बैच को शुभकामनाएं दीं और कहा कि युवाओं का लक्ष्य केवल डिग्री लेना नहीं होना चाहिए, बल्कि देश के विकास में योगदान का लक्ष्य होना चाहिए। आपकी ऊर्जा, आपके विचार और आपकी संकल्पशक्ति विकसित भारत की सबसे बड़ी पूंजी है।

    शनिवार को कालेज के 39वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कॉलेज में सीट बढ़ाने की घोषणा की और पिछली सरकारों पर निशाना साधा और कहा, पिछले 15-20 सालों में दिल्ली में एक भी नया कालेज नहीं बना। अब यह स्थिति बदलेगी और दिल्ली उच्च शिक्षा का केंद्र बनेगा। रिठाला से विधायक कुलवंत राणा ने मुख्यमंत्री के समक्ष कालेज की सीट बढ़ाने का अनुरोध किया था।

    बता दें कि वर्तमान में कॉलेज में कुल सीट क्षमता 1500 है। मुख्यमंत्री ने छात्रों से शैक्षणिक सफलता से आगे सोचने का आग्रह किया।

    इससे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत अतिथियों ने नामधारी शहीद सुखदेव थापर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कालेज की प्रिंसिपल पूनम वर्मा ने नामधारी शहीद सुखदेव थापर के साहस और बलिदान को याद किया। उन्होंने नए बैच के विद्यार्थियों से कहा कि जब वे शहीद हुए तब उनकी उम्र केवल 23 वर्ष थी। उन्होंने स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी, आपको उत्कृष्टता और एक नए भारत के लिए लड़ना चाहिए।

    कार्यक्रम में सांसद योगेंद्र चंदोलिया, विधायक कुलवंत राणा, दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर की पहली महिला निदेशक प्रोफेसर रजनी अब्बी, अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय की डीन प्रोफेसर अनन्या घोष दस्तीदार, कालेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष प्रोफेसर गुंजन गुप्ता आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

    छात्र के तौर पर आने का मौका नहीं मिला, सीएम बनकर आना पड़ा

    मुख्यमंत्री ने कालेज प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए अपने छात्र जीवन की ख्वाहिश के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मैं पहले सुखदेव कालेज नहीं आ सकी, क्योंकि यहां केवल 98 प्रतिशत या 100 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र ही आ सकते थे। मुझे इस कालेज में आने के लिए मुख्यमंत्री बनना पड़ा। इसके बाद काफी देर तक तालियां बजती रहीं।