Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में अगले माह खुलेंगे 100 नए शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सरकार ने 108 स्थान किए चिह्नित

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 10:28 PM (IST)

    दिल्ली सरकार सितंबर तक 100 से ज्यादा शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित करने की योजना बना रही है। इसके लिए 108 स्थानों को चिह्नित किया गया है जिनमें से कुछ मौजूदा मोहल्ला क्लीनिकों को बदला जाएगा। पीडब्ल्यूडी नवीनीकरण का कार्य कर रहा है। कुछ स्थलों पर एनओसी लंबित है लेकिन सरकार का अनुमान है कि इससे 36 लाख निवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

    Hero Image
    अगले महीने खुलेंगे 100 और आयुष्मान आरोग्य मंदिर

    राज्य ब्यूरो,दिल्ली। दिल्ली सरकार ने इस माह से सितंबर तक 100 से अधिक शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (यूएएएम) स्थापित करने की योजना बनाई है। अधिकारियों के अनुसार विभिन्न एजेंसियों के तहत कुल 108 स्थलों को चिह्नित किया गया है।

    सरकार के अनुसार इनमें से 53 स्थल लोक निर्माण विभाग (PWD) के अंतर्गत हैं। दिल्ली नगर निगम (MCD) के अंतर्गत 38, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के अंतर्गत आठ और शिक्षा निदेशालय (DOE) द्वारा प्रबंधित संपत्तियों पर नौ स्थल स्थित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक (एएएमसी) के नाम से संचालित कई सुविधाओं को यूएएएम में परिवर्तित किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी द्वारा पेंटिंग, प्लास्टर, वाटरप्रूफिंग, टाइल का काम सहित नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है।

    अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत और रखरखाव कार्यों के लिए निविदाएं पहले ही जारी की जा चुकी हैं। मौजूदा सुविधाओं को उन्नत करने के अलावा इस योजना को विस्तारित किए जाने के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए नए क्लीनिक भी बनाए जाएंगे।

    हालांकि, कुछ स्थानों पर विभिन्न एजेंसियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लंबित होने के कारण परियोजना में देरी हो रही है।

    सरकारी दस्तावेज के अनुसार दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 109 प्रस्तावित स्थलों में से केवल 11 को ही मंजूरी दी है, जबकि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अंतर्गत प्रस्तावित सभी 39 स्थलों की अब भी समीक्षा की जा रही है।

    इस वर्ष की शुरुआत में चिन्हित 400 से अधिक स्थलों के लिए एमसीडी से अतिरिक्त मंजूरी का भी इंतजार है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि 1,139 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना के लिए 1,749 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

    सरकार का अनुमान है कि इस पहल से दिल्ली भर के लगभग 36 लाख निवासियों को मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं और नैदानिक सुविधाएं प्रदान करके लाभ होगा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में संपत्तिकर वसूली के लिए लागू होगी नई व्यवस्था, अब निजी एजेंसी बताएगी कि किसने नहीं दिया टैक्स