Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में वीरभूमि के सामने सद्भावना पार्क में भी बन रहा घंटाघर, जानें कब तक होगा तैयार और क्या होंगी विशेषताएं

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 09:02 PM (IST)

    दिल्ली में रिंग रोड पर वीरभूमि के सामने डीडीए द्वारा एक नया घंटाघर बनाया जा रहा है। यह घंटाघर सद्भावना पार्क में बन रहा है और सितंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। आरसीसी से निर्मित इस घंटाघर में अर्ध चंद्र भी होगा और इसमें विशेष लाइटिंग की जाएगी जिससे यह रात में और भी आकर्षक लगेगा।

    Hero Image
    सदभावना पार्क में भी होगा घंटाघर, अगले माह तक होगा तैयार।

    संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की सुंदरता में एक और आकर्षण रिंग रोड पर बन रहा घंटाघर होगा। यह नया घंटाघर लालकिले- राजघाट के बीच वीरभूमि के सामने बने सद्भावना पार्क में तैयार किया जा रहा है।

    संभावना जताई जा रही है कि सितंबर  के अंत तक यह जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।जानकारी के मुताबिक महात्मा गांधी मार्ग पर, रिंग रोड यह पार्क दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने बनाया है।

    इसके भीतर यह घंटाघर भी डीडीए ही तैयार करा रहा है। आला अधिकारियों के मुताबिक यह घंटाघर मौसम रोधी सामग्री यानी आरसीसी से बनाया जा रहा है। करीब करीब 60 प्रतिशत निर्माण कार्य हो चुका है जबकि 40 प्रतिशत वर्षा के चलते विलंबित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि एलजी वीके सक्सेना ने पूर्व में इसी माह के अंत तक इसका अनावरण कर देने की बात कही थी लेकिन अब अगले माह के दूसरे पखवाड़े तक ही उम्मीद है। आगंतुकों को आकर्षित करने के लिए यहां पार्किंग क्षेत्र के पास एक फूड वैन भी चलाने का प्रस्ताव है।

    पुरानी दिल्ली के समानांतर स्थित, सद्भावना पार्क 11 एकड़ के पुनर्विकसित हरित क्षेत्र में फैला हुआ है। पार्क की मुख्य विशेषताएं रथ- फव्वारे, बारादरी, मूर्तिकला फव्वारे, लान, छायादार प्लाजा और अन्य सार्वजनिक सुविधाएं हैं।

    बकौल एलजी, यह घंटाघर आने-जाने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। उनका कहना है, परंपरागत रूप से घंटाघर शहर के प्रमुख स्थलों पर बनाए जाते थे, जो न सिर्फ समय बताने का साधन थे बल्कि ऐतिहासिक महत्व भी रखते थे।

    यह होंगी इस घंटाघर की विशेषताएं

    • मजबूत संरचना: घंटाघर का ढांचा प्रबलित कंक्रीट (आरसीसी से बनाया जाएगा। यह तेज हवा और भूकंपीय झटकों का सामना करने में सक्षम होगा। यह एक मजबूत आरसीसी राफ्ट नींव पर खड़ा होगा।
    • शानदार बाहरी सज्जा : इसके डिजाइन में अर्ध चंद्र भी होगा। साथ इसमें ऐसी लाइटिंग की जाएगी, जो रात्रि में इसे और भी सुंदर और आकर्षक बनाएगा।
    • आधुनिक और टिकाऊ घड़ी : घंटाघर के ऊपर अत्याधुनिक, मौसम-रोधी घड़ी लगाई जाएगी. इसमें कंपन-रोधी तकनीक का उपयोग होगा, जिससे यह लंबे समय तक सटीक और सुचारू रूप से काम करेगी।
    • कम रखरखाव, उच्च गुणवत्ता : घंटाघर के निर्माण में उच्च गुणवत्ता व कम रखरखाव वाली सामग्री का प्रयोग किया जा रहा, ताकि यह लंबे समय तक टिकाऊ ही नहीं, आकर्षक भी बना रहे।

    यह भी पढ़ें- मुख्य सचिव से पूछा- वजीराबाद-जगतपुर में सफाई की जिम्मेदारी किसकी ? यमुना घाटों की सफाई पर NGT का कड़ा रुख