Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली में अब बाजार के गलियारों या फुटपाथों पर नहीं लगेगी झाड़ू, अब ऐसे होगी सफाई

    By Nihal Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Thu, 01 May 2025 06:30 AM (IST)

    नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए बाजारों में झाड़ू की जगह पोछे का इस्तेमाल शुरू किया है। कनॉट प्लेस बंगाली मार्केट ...और पढ़ें

    Hero Image
    मार्केट के गलियारे या फुटपाथ पर नहीं लगेगी झाडू पौछे से होगी सफाई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। स्कूलों के बाद अब नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बाजारों में वायु प्रदूषण कम करने के लिए झाड़ू की जगह पोछे के इस्तेमाल पर जोर देना शुरू कर दिया है। इसके तहत फुटपाथ और बाजार की गलियों में झाड़ू की जगह पोछे का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस से शंकर मार्केट, बंगाली मार्केट और मालचा मार्केट तक यह अभियान शुरू किया है। इसके तहत बाजारों में दिन में दो बार पोछा लगाया जा रहा है। एनडीएमसी के मुताबिक, बाकी बाजारों में भी चरणबद्ध तरीके से यह अभियान शुरू किया जाएगा।

    एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह सुनिश्चित किया गया है कि बाजार में पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन हों, ताकि लोग कूड़ा इधर-उधर न फेंके। इसके साथ ही हमने झाड़ू की जगह पोछे से सफाई करने का अभियान भी शुरू किया है।

    एनडीएमसी के स्कूलों में यह अभियान शुरू

    इससे पहले हमने एनडीएमसी के स्कूलों में यह अभियान शुरू किया था। जहां कंक्रीट के फर्श हैं, वहां अब स्कूलों में झाड़ू की जगह पोछे का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे स्कूलों में अच्छा माहौल बना है और बच्चों और स्कूल स्टाफ को अब धूल का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

    इसी तरह हमने अब बाजारों में यह अभियान शुरू किया है, ताकि दिन में जब सफाई हो, तो यहां आने वाले ग्राहकों को धूल का सामना न करना पड़े। हमारे कर्मचारी फर्श को साफ-सुथरा दिखाने के लिए पोछे का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    अधिकारी ने बताया कि एनडीएमसी इन बाजारों को कचरा मुक्त भी घोषित कर रही है ताकि व्यापारी भी इसमें सहयोग करें और अपने आने वाले ग्राहकों को भी इसकी जानकारी दें।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली वालों को मई में राशन मिलेगा या नहीं? सामने आई बड़ी वजह