Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली वालों को मई में राशन मिलेगा या नहीं? सामने आई बड़ी वजह

    By sanjeev Gupta Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Thu, 01 May 2025 06:13 AM (IST)

    दिल्ली में आज से मई महीने का राशन वितरण शुरू होना है लेकिन अभी तक दुकानों पर 50% अनाज भी नहीं पहुंचा है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदामों से राशन ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में गुरुवार से मई महीने के लिए राशन का वितरण शुरू होना है। फाइल फोटो

    संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार से मई महीने के लिए राशन का वितरण शुरू होना है, लेकिन अभी तक सरकारी दुकानों तक 50 फीसदी अनाज भी नहीं पहुंचा है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदामों से अप्रैल के बाद मई का राशन उठाने में भी देरी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांसपोर्टरों की लापरवाही इस स्थिति का बड़ा कारण बताई जा रही है। हालांकि, राशन उठाने का जिम्मा संभालने वाले दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी) ने इस पर अपनी राय नहीं दी है।

    करीब 73 लाख राशन लाभार्थी

    गौरतलब है कि दिल्ली में करीब 17.80 लाख राशन कार्ड और करीब 73 लाख राशन लाभार्थी हैं। यहां 1953 उचित मूल्य राशन की दुकानें हैं। इन दुकानों के लिए हर महीने दिल्ली स्थित एफसीआई के छह गोदामों से राशन का उठाव होता है।

    नियम यह है कि किसी भी महीने का राशन पिछले महीने की आखिरी तारीख तक उठा लिया जाना चाहिए ताकि महीने की पहली तारीख से राशन बांटा जा सके। लेकिन अप्रैल की तरह मई का भी शत-प्रतिशत राशन अभी तक सरकारी दुकानों तक नहीं पहुंचा है।

    याद रहे कि अप्रैल में भी केंद्र सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने राशन उठान में हो रही देरी को लेकर दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखा था।

    अधिकारियों ने बताया कि राशन की दुकानें खाद्य आपूर्ति विभाग के अधीन आती हैं, लेकिन एफसीआई गोदामों से इन दुकानों तक राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी) की है।

    बताया जाता है कि ट्रांसपोर्टरों की लापरवाही के कारण राशन उठाने में देरी हो रही है। कभी वे कम चक्कर लगाते हैं तो कभी उनके ट्रकों पर पर्याप्त मजदूर नहीं होते। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि छह में से चार गोदामों से 50 फीसदी गेहूं और चावल भी नहीं उठाया गया है।

    इस संबंध में डीएससीएससी अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वहां से फोन या व्हाट्सएप पर कोई जवाब नहीं मिला।

    एफसीआइ के किस गोदाम से बुधवार शाम सात बजे तक उठा कितना राशन (प्रतिशत में):-

      गोदाम   संबंधित दुकानें   गेहूं उठान   चावल उठान
      नरेला   483   45.62    37.18
      घेवरा   383   30.40    29.99
      मायापुरी   439   23.78    30.32
      पूसा सीटीओ   247   62.42    62.18
      ओखला   213   40.69    55.12
      शक्ति नगर   188   47.13    44.10

    अप्रैल का राशन समय पर न उठने से लाखों लाभार्थी परेशान हैं। अब मई में भी यही स्थिति बनती दिख रही है। हालांकि, आठ-दस दिन पहले हम डीएससीएससी के महाप्रबंधक अखिलेश कुमार से भी मिले थे। उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न आए। लेकिन इस बार भी स्थिति जस की तस है।

    - शिव कुमार गर्ग, अध्यक्ष, दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स एसोसिएशन

    यह भी पढ़ें: Delhi News: वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन, घरों और दुकानों की लाइटें बंद कर किया विरोध