Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में ताबड़तोड़ एक्शन... 380 बकायेदारों को नोटिस जारी, सिर्फ एक महीने का दिया गया समय

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 12:35 PM (IST)

    एनडीएमसी ने संपत्तिकर बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 380 और लोगों को नोटिस जारी किए हैं। इन बकायेदारों को एक महीने का समय दिया गया है जिसके बाद सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। संपत्तिकर जमा कराने के लिए शनिवार और रविवार को भी एनडीएमसी के टैक्स काउंटर खुले रहेंगे। वहीं अभी तक कनॉट प्लेस समेत अलग-अलग इलाकों में सीलिंग की कार्रवाई हुई है।

    Hero Image
    एनडीएमसी ने 380 और बकायेदारों को नोटिस जारी किया है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। संपत्तिकर से राजस्व का 1,150 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने के लिए एनडीएमसी अपने बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। कनॉट प्लेस समेत एनडीएमसी के अलग-अलग इलाकों में हुई सीलिंग के बाद अब 380 और बकायेदारों को नोटिस जारी किया है। इन बकायेदारों को एक माह का समय दिया गया है। यदि इन्होंने बकाया जमा नहीं कराया तो एनडीएमसी सीलिंग की कार्रवाई करेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 मार्च तक प्रतिदिन खोले जाएंगे टैक्स कलेक्शन काउंटर

    वहीं, संपत्तिकर जमा कराने के लिए शनिवार और रविवार को भी एनडीएमसी के टैक्स काउंटर खुले रहेंगे। एनडीएमसी के अनुसार, पालिका मुख्यालय में टैक्स विभाग, संसद मार्ग स्थित पालिका केंद्र, गोल मार्केट, आरके पुरम और संसद मार्ग पर तीन टैक्स कलेक्शन काउंटर संपत्ति कर जमा कराने के लिए 31 मार्च तक प्रतिदिन खोले जाएंगे। 

    ऑनलाइन भी जमा करा सकते हैं अपना संपत्तिकर 

    इसमें संपत्तिकर के साथ बिजली और पानी व एस्टेट संपत्तियों के भुगतान भी किए जा सकेंगे। वैसे करदाता ऑनलाइन भी अपना संपत्तिकर जमा करा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि एनडीएमसी अपने अधिकार क्षेत्र में लगभग 15,600 संपत्तियों पर टैक्स की देखरेख करती है। इसमें लगभग 1,600 सरकारी संपत्तियां और लगभग 14,000 निजी संपत्तियां हैं। फरवरी 2024-25 के मध्य तक 9,600 संपत्तियों से 807 करोड़ रुपये का राजस्व आ चुका है। 

    रिमाइंडर और कारण बताओ नोटिस जारी किए

    वहीं, इस वर्ष 1,150 करोड़ रुपये का संपत्तिकर एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। बीते वर्ष 1,030 करोड़ रुपये मिले थे। एनडीएमसी ने कहा कि 3,200 करदाताओं ने बार-बार नोटिस के बावजूद लगातार तीन वर्षों से लगभग 200 करोड़ रुपये का कर नहीं चुकाया है। इसलिए उन्हें रिमाइंडर और कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। 

    व्यापारी हुए लामबंद, कोर्ट जाने की चेतावनी दी 

    इस कार्रवाई को लेकर नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) लामबंद हो गई है। एनडीटीए ने घोषणा की है कि वह शुक्रवार को नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज मिलकर मामले में हस्तक्षेप की मांग करेंगे। यदि वहां से समाधान नहीं होगा तो वह कोर्ट जाएंगे।

    यह भी पढे़ं- Delhi News: एक्शन में दिल्ली सरकार, 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का दिया बड़ा आदेश

    एनडीटीए के महासचिव विक्रम ने क्या कहा?

    एनडीटीए के महासचिव विक्रम बधवार ने कहा कि वह चाहते हैं कि एक शहर में एक टैक्स प्रणाली लागू हो, ताकि व्यापारी एकसमान टैक्स दे सकें।

    यह भी पढे़ं- CM रेखा गुप्ता का बड़ा एलान, दिल्ली में नहीं रुकेगा कोई काम; अफसरों को दिए सख्त निर्देश