CBSE Result 2025: एनडीएमसी के स्कूलों ने बनाया रिकॉर्ड, 30 में 22 स्कूलों का शत प्रतिशत परिणाम
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के 10वीं के नतीजों में 0.84% की वृद्धि हुई है जिसमें 22 स्कूलों का परिणाम 100% रहा। 12वीं कक्षा में 0.14% की मामूली गिरावट आई है। एनडीएमसी कंपार्टमेंट परीक्षा के माध्यम से सुधार करने की योजना बना रहा है। 10वीं में 1445 में से 1436 छात्र और 12वीं में 1757 में से 1730 छात्र उत्तीर्ण हुए।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के दसवीं कक्षा के परिणाम में खासी बढ़ोतरी हुई है। दसवीं कक्षा में 30 में 22 स्कूलों का शत प्रतिशत परिणाम रहा है जबकि 12वीं कक्षा में 20 में सात स्कूलों का शत प्रतिशत परिणाम रहा है।
एनडीएमसी के दसवीं कक्षा के परिणाम में 0.84 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं 12वीं के परिणाम में 0.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि एनडीएमसी परिणामों को लेकर उत्साहित है। वहीं, 12 वीं परिक्षा के परिणाम में जो कमी हुई है उसे कंपार्टमेंट की परीक्षा के जरिये पाटने की तैयारी अभी से शुरू करने का निर्णय ले लिया है।
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?
एनडीएमसी के अनुसार 10वीं कक्षा में 30 स्कूलों के 1445 बच्चों ने परीक्षा दी थी इसमें 1436 बच्चों ने परीक्षा को पास कर लिया है। पिछले वर्ष एनडीएमसी दसवीं का परीक्षा परिणाम जहां 99.58 प्रतिशत था वह इस वर्ष 99.38 प्रतिशत है।
इसी तरह 12 वीं कक्षा मे 20 स्कूलों से 1757 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी इसमें 1730 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास कर ली है। दसवीं में जहां आठ विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है जो मात्र एक छात्र अनुत्तीर्ण हुआ है। इसी तरह 12 वीं कक्षा में 23 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है तो चार विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं।
कौन से स्कूलों का परिणाम रहा शत प्रतिशत?
एनडीएमसी के 10 वीं कक्षा में 30 में 23 जिन स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है उसमें अटल आदर्श बंगाली बालिका विद्यालय गोल मार्केट में 90 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी 90 पास हो गए हैं। इसी तरह अटल आदर्श बापूधाम, एपीजे अब्दुल कलमा लेन, लोधी रोड, लक्ष्मीबाई नगर, किदवई नगर, बाबर रोड, नेताजी नगर सरोजनी नगर, अलीगंज, वाल्मीकि बस्ती, हनुमान लेन, मोती बाग, तिलक मार्ग, नवयुग सरोजनी नगर, पेशवा रोड, लक्ष्मीबाई नगर, मोती बाग, पंडारा पार्क और लोधी रोड स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इसी प्रकार 12 वीं कक्षा में बंगाली बालिका विद्यालय अटल आदर्श गोल मार्केट, लक्ष्मीबाई नगर, किदवई नगर, गोल मार्केट, नवयुग लक्ष्मीबाई नगर का शत प्रतिशत रहा है।
बड़ी ही खुशी की बात है कि एनडीएमसी के स्कूलों के दसवीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम अच्छे रहे हैं। 10वीं और 12 वीं में हमारे कई स्कूलों का शत प्रतिशत परिणाम रहा है। इसका श्रेय उन्होंने सफल छात्रों की मेहनत, स्कूलों के शिक्षिकों के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया है। चहल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का भी परीक्षा परिणामों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान है, क्योंकि परीक्षा से पहले बच्चों में परीक्षा को लेकर जो शंकाएं और डर होता है वह काफी हद तक खत्म हो जाता है। -कुलजीत चहल, उपाध्यक्ष, एनडीएमसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।