Delhi News: एनसीवेब में BA और B.Com के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीवेब में बीए और बीकॉम पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली की छात्राओं के लिए 15200 सीटें उपलब्ध हैं। पंजीकरण 21 जुलाई तक ऑनलाइन किया जा सकता है। दाखिला 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर होगा और कटऑफ सूची जारी की जाएगी। यह उन छात्राओं के लिए अवसर है जो नियमित कॉलेज नहीं जा सकतीं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नान कालिजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में दाखिले का इंतजार खत्म हो गया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दो स्नातक पाठ्यक्रम बीए प्रोग्राम और बीकाम में लगभग 15,200 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। इससे उन छात्राओं को बड़ा अवसर मिलेगा जो नियमित कालेज में पढ़ाई नहीं कर सकतीं, लेकिन डीयू की ही डिग्री प्राप्त करना चाहती हैं।
एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि दाखिला केवल दिल्ली की छात्राओं के लिए है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 जुलाई निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए छात्राओं को https://ncwebadmission.uod.ac.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी की छात्राओं को पंजीकरण शुल्क के रूप में 250 रुपये और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी श्रेणी की छात्राओं को 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
कटऑफ के आधार पर होगा दाखिला
प्रो. भट्ट ने बताया कि दाखिले बारहवीं कक्षा के अंकों के आधार पर घोषित कटऑफ से होंगे। इस वर्ष पांच कटआफ सूची जारी की जाएंगी, जिनमें पहली कटऑफ जुलाई के अंत तक आने की संभावना है। हालांकि, एनसीवेब ने अभी इसका विस्तृत शेड्यूल जारी नहीं किया है।
26 कॉलेज केंद्रों पर मिलती है पढ़ाई की सुविधा
वर्तमान में डीयू के 26 कालेज केंद्रों पर एनसीवेब के अंतर्गत बीए और बीकाम की कक्षाएं संचालित की जाती हैं। यहां पार्ट टाइम कोर्स या नौकरी करने वाली छात्राओं को लाभ मिलता है। सप्ताहांत और अवकाश के दिनों में कक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिससे छात्राएं अपनी अन्य जिम्मेदारियों के साथ पढ़ाई भी जारी रख सकें।
छात्राओं के लिए सलाह
एनसीवेब प्रशासन ने छात्राओं से अंतिम दिनों का इंतजार न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण पूरा होते ही शुल्क का भुगतान कर दें, ताकि तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके।
डीयू के नियमित कॉलेजों में सीयूईटी से दाखिला
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के रेगुलर कालेजों में दाखिले इस वर्ष भी सीयूईटी स्कोर के आधार पर ही होंगे। उसकी पंजीकरण प्रक्रिया अभी जारी है। एनसीवेब में दाखिला लेने वाली छात्राओं को भी डीयू की मान्यता प्राप्त डिग्री ही प्रदान की जाती है। उनके प्रवेश 12वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।