DU Admission 2025: डीयू एनसीवेब की दूसरी कटऑफ आज, अब तक छह हजार सीटों पर हुआ दाखिला
दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कालिजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में बीए और बीकॉम के लिए दूसरी कटऑफ सोमवार को जारी होगी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 15200 सीटों में से 6000 पर दाखिले हो चुके हैं। पहली कटऑफ में इस बार 6000 दाखिले हुए हैं। दूसरी कटऑफ के तहत 7 अगस्त तक दाखिले होंगे और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कालिजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में बीए और बीकॉम प्रोग्राम में दाखिले के लिए दूसरी कटऑफ सूची सोमवार को जारी की जाएगी।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दोनों पाठ्यक्रमों के तहत कुल 15,200 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें से अब तक लगभग 6,000 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। एनसीवेब की निदेशक प्रोफेसर गीता भट्ट ने बताया कि इस वर्ष छात्राओं में दाखिले को लेकर उत्साह अधिक देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा, "पहली कटऑफ में सामान्यतः 2,000 के आसपास ही दाखिले होते थे, लेकिन इस बार यह संख्या 6,000 तक पहुंच गई है, जो दर्शाता है कि छात्राएं डीयू में दाखिले को लेकर उत्साहित हैं।"
एनसीवेब को इस बार करीब 17,500 आवेदन प्राप्त हुए थे। दूसरी कटऑफ के तहत सात अगस्त तक दाखिले होंगे, जबकि फीस जमा करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त निर्धारित की गई है। प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम चरण में यदि सीटें खाली रह जाती हैं तो उन्हें भरने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
- तीसरी कटऑफ 11 अगस्त को, दाखिले 13 अगस्त तक
- स्पेशल कटऑफ 18 अगस्त को, दाखिले 21 अगस्त तक, फीस 23 अगस्त तक
- चौथी कटऑफ 25 अगस्त को
- पांचवीं स्पेशल कटऑफ एक सितंबर को
- इसके बाद 8 सितंबर को स्पेशल ड्राइव कटऑफ जारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।