Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namo Bharat Train: यात्रियों के लिए गुड न्यूज, NCRTC ने Airtel Payments Bank से मिलाया हाथ

    Namo Bharat Train यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी ने एक अहम कदम उठाया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन विकास निगम NCRTC ने डिजिटल टिकटिंग के लिए Airtel Payments Bank से हाथ मिला लिया है। बताया गया कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक के द्वारा जारी नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड से यात्री नमो भारत ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे। पढ़िए पूरा अपडेट क्या है?

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 31 Jul 2024 02:09 PM (IST)
    Hero Image
    एनसीआरटीसी ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी की है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जागरण, नई दिल्ली। नमो भारत यात्रियों को बेहतर डिजिटल टिकटिंग अनुभव प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन विकास निगम (एनसीआरटीसी) NCRTC ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक Airtel Payments Bank के साथ साझेदारी की है।

    इसके अंतर्गत यात्री एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) से नमो भारत ट्रेनों में यात्रा कर पाएंगे। साथ ही यात्री इस एनसीएमसी के द्वारा देश भर में अन्य परिवहन प्रणालियों पर भी यात्रा कर सकेंगे जो निर्बाध और कुशल डिजिटल भुगतान के लिए नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड स्वीकार करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों को अपना मोबाइल नंबर साझा करना होगा

    एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा पेश किए गए एनसीएमसी डेबिट और प्रीपेड कार्ड सभी परिचालित आरआरटीएस स्टेशनों पर उपलब्ध हैं। यात्री 100 रुपये का शुल्क देकर टिकट खिड़की से ये एनसीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को अपना मोबाइल नंबर साझा करना होगा, जिससे एनसीएम कार्ड लिंक हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Namo Bharat Train के यात्रियों के लिए जरूरी खबर, RRTS कनेक्ट ऐप हुआ अपडेट; जोड़े गए कई नए फीचर

    जारी किए गए ये नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड नमो भारत ट्रेनों और देश भर में अन्य ओपन-लूप परिवहन प्रणालियों जैसे दिल्ली मेट्रो, डीटीसी बसों और नोएडा मेट्रो आदि में भी निर्बाध यात्रा को सक्षम बनाएगा। इसके अतिरिक्त, इन कार्ड से वे खुदरा खरीद, एटीएम निकासी और ई-कामर्स लेनदेन की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे।

    इन यात्रियों को होगा बहुत लाभ

    एनसीआरटीसी और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के इस सहयोग से उन यात्रियों को बहुत लाभ होगा, जो मेट्रो, आरआरटीएस, रेलवे, बस सेवाओं जैसे परिवहन के कई साधनों का नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं। एक कार्ड के उपयोग से लोगों को कई टिकट या कार्ड साथ रखने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी और वे अपनी यात्रा के साथ-साथ खरीदारी और अन्य भुगतानों के लिए भी सरलता से एनसीएमसी के द्वारा त्वरित भुगतान कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन ने बनाया नया रिकॉर्ड, कांवड़ यात्रा की वजह से मालामाल हुआ NCRTC