'नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग' के विजेताओं की खुली किस्मत, पहले विजेता को मिले 1,50,000 रुपये
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने नमो भारत शॉर्ट-फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा फिल्म निर्माताओं को नमो भारत पर रचनात्मक दृष्टिकोण दिखाने का अवसर देना था। शीर्ष तीन विजेताओं को समारोह में पुरस्कृत किया गया जिसमें पहले विजेता को 150000 रुपये का पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता में दिल्ली उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से प्रविष्टियां प्राप्त हुईं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने मंगलवार (पांच जुलाई) को नमो भारत शॉर्ट-फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य युवा फिल्म निर्माताओं के कैमरे से नमो भारत पर नए, रचनात्मक दृष्टिकोण को दर्शाना था।
एनसीआरटीसी द्वारा इस प्रतियोगिता के शीर्ष तीन विजेताओं की घोषणा और सम्मान एक समारोह में किया गया। दिसंबर 2024 में इस प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए देश भर के कॉलेज के छात्र/छात्राओं, स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं और महत्वाकांक्षी कंटेंट क्रिएटर्स को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।
प्रतियोगिता के अंतर्गत, प्रतिभागियों को ऐसी मौलिक शॉर्ट-फिल्म का निर्माण और सबमिशन करना था जिसमें नमो भारत ट्रेनों और स्टेशनों को उनकी कहानी के एक अभिन्न अंग के रूप में चित्रित किया गया हो। इस प्रतियोगिता के थीम के रूप में नमो भारत ट्रेनों और स्टेशनों को फिल्मों की स्क्रिप्ट में एक विषय के बजाए एक ऐसे पात्र के रूप में चित्रित करना था जो कहानी को एक अर्थ देते हैं।
एनसीआरटीसी को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र आदि जैसे राज्यों से लगभग 83 कहानियां एंट्रीज के रूप में प्राप्त हुईं। इनमें से, प्रासंगिक विषयवस्तु वाली 30 योग्य टीमों को नमो भारत स्टेशनों पर और ट्रेनों में फिल्मांकन के लिए आमंत्रित किया गया।
इन एंट्रीज में सिनेमाई भाषा और कल्पना की समृद्ध विविधता साफ झलकती है। आयोजित समारोह में शीर्ष तीन फिल्मों को क्रमशः 1,50,000, 1,00,000 और 50,000 के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। भविष्य में, चुनिंदा फिल्मों को एनसीआरटीसी के डिजिटल प्लेटफार्म पर भी प्रदर्शित किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।