NCC Achievers Award 2025 : देशभर के 22 पूर्व कैडेट्स किए गए सम्मानित, हर शख्स अपने क्षेत्र का धुरंधर
एनसीसी स्थापना दिवस पर दिल्ली में एनसीसी एलुमनी क्लब ने एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2025 समारोह का आयोजन किया। लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने 22 पूर्व कैडेटों को सम्मानित किया जिनमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल थे। डीटीयू खालसा और देशबंधु कालेज को सर्वश्रेष्ठ कालेज घोषित किया गया। समारोह में साइबर शील्ड पुस्तक का विमोचन भी हुआ।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एनसीसी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में देशभर के 22 पूर्व कैडेटों को एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह समारोह दिल्ली कैंट स्थित प्रताप हाल डीजी एनसीसी कैंप में एनसीसी एलुमनी क्लब द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए।
इन्हें किया गया सम्मानित
पुरस्कृत पूर्व कैडेटों में प्रमुख नाम एडीजी पीवीएस नारायण, पर्यटन मंत्रालय से आर.के. भाटी, गुजरात की एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट प्रिया अहीर, पंजाब यूनिवर्सिटी के डा. कुलदीप सिंह, गृह मंत्रालय के अधिकारी तपन तलवेलकर, नाडा की गीतांजलि शर्मा, हंसराज स्कूल की प्रिंसिपल हीमल भट, यूनिस्टार फुटवियर के हरि शंकर बाहेती, नगेरो के गणेश सहाय, डीडी न्यूज के देवेंद्र सिंह रावत, जागरण के अरुण शुक्ला सहित अन्य।
समारोह के विशिष्ट अतिथियों में आकाशवाणी की महानिदेशक डा. प्रज्ञा पालीवाल गौड़, एडीजी एयर वाइस मार्शल पीवीएस नारायण, सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट एसके शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना और एनसीसी एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना शामिल रहे।
इन कॉलेजों को कहा गया 'सर्वश्रेष्ठ'
काॅलेज श्रेणियों में दिल्ली टेक्नोलाजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) को छात्र वर्ग में, एसजीटीबी खालसा कालेज को छात्रा वर्ग में तथा देशबंधु काॅलेज को ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ काॅलेज घोषित किया गया।
पुरस्कार चयन के लिए गठित जूरी कमेटी में मेजर डा. एसके कौशिक, पीपी सिंह, संस्कृति मंत्रालय से जितेंद्र कुमार, प्रदीप महाजन, पर्यावरणविद् रवि ज्ञान चौधरी समेत 10 सदस्य शामिल थे।इस वर्ष कुल 838 आवेदनों में से 22 को चयनित किया गया।
समारोह के दौरान डा. उज्जवल चुघ की पुस्तक साइबर शील्ड: डिजिटल दुनिया में साइबर अपराध से सुरक्षा का भी विमोचन किया गया।
इस मौके पर एनसीसी एलुमनी क्लब के कोषाध्यक्ष कर्ण कपूर, प्रेस सचिव सौम्य राय, प्रशिक्षण सचिव विकास मेहता, कार्यकारी सदस्य सीनियर जीसीआई निवा सिंह और निखिल रंजन , मनीष तिवारी गुलशन कौशिक मुख्य रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- 27 बिहार बटालियन एनसीसी का ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नितीश विष्ट ने किया वार्षिक निरीक्षण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।