27 बिहार बटालियन एनसीसी का ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नितीश विष्ट ने किया वार्षिक निरीक्षण
27 बिहार बटालियन एनसीसी गया का बुधवार को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश विष्ट ने वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत सबसे पहले बटालियन में आर्मी के एएनओ पीआई स्टाफ से मिलें उनका परिचय लिया।

जागरण संवाददाता,गया : 27 बिहार बटालियन एनसीसी गया का बुधवार को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश विष्ट ने वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत सबसे पहले बटालियन में आर्मी के एएनओ, पीआई स्टाफ से मिलें उनका परिचय लिया। साथ में बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल महेश चौहान ने सबसे परिचय करवाया। इस दौरान 27 बिहार बटालियन के कैडेट्स ने गार्ड आफ आनर दिया। ब्रिगेडियर सभी कैडेट्स से बात किए उनका प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। साथ ही साथ उनका हौसला बढ़ाया उनके ड्रिल से प्रसन्न होकर उनको और अच्छा करने के लिए शाबाशी दी। 27 बिहार का आफिस के समादेशी पदाधिकारी से बटालियन के विभिन्न स्कूलों व कालेजों में चल रही प्रशिक्षण के बारे में जायजा लिया। विभिन्न स्टाफ के क्रियाकलापों के बारें में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक-एक चीजों को बारीकी से देखा और अवलोकन किया। ट्रेनिग ब्रांच,अकाउंट ब्रांच, कोत, स्टोर एवं अन्य सभी ब्रांच को अपडेट लिया। उन्होंने यह कहा कि आपका काम देखकर मैं बहुत खुश हूं पर आप इतने में ही संतुष्ट नहीं हो जाइए और बेहतर काम करने का प्रयास कीजिए। बेहतर कैडेट का चयन कर उनको बेहतर प्रशिक्षण देने का प्रयास कीजिए ताकि असल मायने में एनसीसी का लाभ मिल सकें। सबसे पहले एक अभिभावक होने के नाते सबसे पहले कैडेट्स को मौका दिया।
इस मौके पर विभिन्न स्कूल व कालेज के एएनओ लेफ्टिनेंट डा.अशोक कुमार, सुरेश कुमार, मुकेश प्रसाद वर्मा, मिथलेश कुमार, मो. यूसुफ,दिनेश कुमार, शांतिलता तिर्की, लाल बहादुर, सुनील पांडेय, संतोष सुमन, पप्पू कुमार, नेत्र बहादुर थापा, अमर बहादुर राना, रामकृष्ण, कैडेट प्रिस कुमार, सतीश कुमार, आरएस विश्वकर्मा, उमा शंकर, विजय कुमार, संतोष कुमार के अलावे काफी संख्या में कैडेट्स आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।