Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonia और Rahul Gandhi ने रची थी दो हजार करोड़ रुपये हथियाने की साजिश, कोर्ट में ED का दावा

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 06:28 PM (IST)

    नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि सोनिया और राहुल गांधी ने केवल 50 लाख रुपये देकर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) का स्वामित्व प्राप्त कर लिया जिसकी संपत्ति दो हजार करोड़ रुपये की है। एजेएल के पास दिल्ली लखनऊ और अन्य शहरों में संपत्तियां हैं। यंग इंडियन ने एजेएल के अधिग्रहण के बाद घोषणा की कि वह नेशनल हेराल्ड के प्रकाशन में शामिल नहीं होगी।

    Hero Image
    नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया-राहुल ने 50 लाख में हासिल की 2000 करोड़ की संपत्ति। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली।(National Herald case): नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को राउज एवेन्यू की विशेष अदालत को बताया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने दो हजार करोड़ रुपये की संपत्ति वाले एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) का पूरा स्वामित्व मात्र 50 लाख देकर हासिल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिरिक्त सालिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने कहा कि एजेएल के पास दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, इंदौर, पंचकूला, पटना और अन्य स्थानों पर संपत्तियां हैं। हालांकि, एजेएल का अधिग्रहण करने के तुरंत बाद यंग इंडियन (गांधी परिवार द्वारा नियंत्रित एक इकाई) ने घोषणा की कि वह नेशनल हेराल्ड सहित किसी भी समाचार पत्र के प्रकाशन में शामिल नहीं होगी। एएसजी ने कहा कि दो हजार करोड़ रुपये की पूरी कंपनी को अपने कब्जे में लेने के लिए सोनिया-राहुल ने 50 लाख का भुगतान किया।