Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Higher education of Delhi: दिल्ली के उच्च शिक्षण संस्थानों का पूरी दुनिया में दबदबा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 03 Nov 2020 07:43 AM (IST)

    अकेले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आइआइटी दिल्ली) के 63 वैज्ञानिकों को सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड दिया गया है। इन वैज्ञानिकों के शोध हाल ही में एक प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं। वहीं रैंकिंग में डीयू के भी 18 वैज्ञानिक शामिल हैं।

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। दिल्ली के कई शिक्षण संस्थानों ने एक बार फिर दुनियाभर में नाम रौशन किया है। रिसर्च के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने के लिए यूएसए स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा व‌र्ल्ड रैंकिग ऑफ- साइंटिस्ट रैंकिग में दिल्ली स्थित उच्च शिक्षण संस्थानों का दबदबा बरकरार रहा है। अकेले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आइआइटी, दिल्ली) के 63 वैज्ञानिकों को सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड दिया गया है। इन वैज्ञानिकों के शोध हाल ही में एक प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं, जबकि रैंकिंग में डीयू के भी 18 वैज्ञानिक शामिल हैं। बड़ी संख्या में जवाहर लाल नेहरू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के वैज्ञानिक भी रैंकिंग में शामिल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूं तैयार हुई रैंकिंग

    यूनिवर्सिटी द्वारा अवॉर्ड को 22 वैज्ञानिक क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक वैज्ञानिकों की टीम द्वारा डॉ. जॉन पीए इयानान्डिस के नेतृत्व में विश्लेषण किया गया। यूनिवर्सिटी ने दुनियाभर से एक लाख अस्सी हजार वैज्ञानिकों की सूची बनाई थी। जिनमें से कुछ ही वैज्ञानिकों का चुनाव हुआ। रैंकिंग वैज्ञानिकों द्वारा की गई अभी तक की रिसर्च के पब्लिकेशन को आधार बनाकर तैयार की गई। उसके अलावा वैज्ञानिकों की जो रिसर्च पब्लिश हुई हैं, उसको कितने लोगों ने पढ़ा यह भी ध्यान में रखा गया।

    सर्वाधिक वैज्ञानिक आइआइटी के

    रैंकिंग में आइआइटी दिल्ली के सर्वाधिक वैज्ञानिक शामिल हैं। आर्टिफिशयल इंटलीजेंस, बॉयोटेक्नोलॉजी, बिजनेस एंड मैनेजमेंट, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और एनर्जी क्षेत्र में आइआइटी दिल्ली का दबदबा है। जबकि दिल्ली विवि के वैज्ञानिकों ने नाम एनर्जी, माइक्रोबॉयोलाजी, फार्मेसी, केमिकल इंजीनियरिंग, बॉयोटेक्नोलाजी, अप्लायड फिजिक्स, जीव विज्ञान क्षेत्र की रैंकिंग में शामिल है।

    गौरतलब है कि दिल्ली स्थित जवाहर लाल विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, आइआइटी दिल्ली के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय का भी देश-दुनिया में नाम है। तीनों ही शिक्षण संस्थानों में विदेशी छात्र भी पढ़ते हैं। आइआइटी दिल्ली पूरी दुनिया में शोष के लिए जाना जाता है।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो