Namo Bharat Train: सराय काले खां स्टेशन बनकर तैयार, किसे मिलेगा सबसे अधिक फायदा? जानें इसकी खूबियां
दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत जल्द ही पूरे 82 किलोमीटर कॉरिडोर पर दौड़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी सराय काले खां से हरी झंडी दिखा सकते हैं जिसके लिए आवश्यक अनुमति मिल चुकी है। सराय काले खां स्टेशन को मल्टी मॉडल हब के रूप में विकसित किया गया है जो रेलवे मेट्रो और आईएसबीटी से जुड़ा है। इससे दिल्ली से मेरठ का सफर 60 मिनट में पूरा होगा।

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली वाले हिस्से और अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर दो) की शुरुआत के बाद देश की पहली रीजनल रैपिड रेल सेवा नमो भारत भी दिल्ली से मेरठ तक 82 किमी लंबे पूरे कारिडोर पर दौड़ने के लिए तैयार है।
वर्तमान में नमो भारत ट्रेनें दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किमी के खंड में 11 स्टेशनों पर परिचालित हैं। कारिडोर के अपरिचालित खंड में दिल्ली में सराय काले खां और न्यू अशोक नगर के बीच 4.5 किमी का हिस्सा एवं मेरठ में मेरठ साउथ से मोदीपुरम के बीच करीब 23 किमी का हिस्सा शामिल है।
आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सराय काले खां से नमो भारत ट्रेन को भी जल्द हरी झंडी दिखा सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) को इसके लिए मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) से लगभग सभी आवश्यक एनओसी मिल चुकी हैं।
पीएमओ ने एनसीआरटीसी से आवश्यक जानकारी भी मंगवा ली है। अब इसे लेकर विचार-विमर्श और बैठकों का दौर चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि अगस्त महीने के अंत तक नमो भारत ट्रेन पूरे कारिडोर पर दौड़ सकती है। दिल्ली से मेरठ का सफर महज 60 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
सराय काले खां स्टेशन की प्रमुख विशेषताएं
-सराय काले खां स्टेशन सबसे बड़े मल्टी माडल हब के रूप में तैयार किया गया है। यहां दिल्ली-मेरठ के साथ ही नमो भारत ट्रेन के प्रस्तावित दिल्ली-करनाल व दिल्ली-अलवर रूट भी मिलेंगे। इसे रेलवे और डीएमआरसी से भी जोड़ा गया है।
-सराय काले खां स्टेशन में पांच प्रवेश-निकास द्वार, 14 लिफ्ट, 18 एस्केलेटर और कई सीढ़ियां हैं। स्टेशन में सभी लिफ्ट और एस्केलेटर, प्लेटफार्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी) लगाए जा चुके हैं।
-यहां हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, मेट्रो की पिंक लाइन, वीर हकीकत राय आईएसबीटी और रिंग रोड को भी जोड़ा गया है।
-स्टेशन को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए 280 मीटर लंबा फुटओवर ब्रिज बनाया गया है। इसमें छह ट्रैवलेटर लगे हैं।
एक नजर में दिल्ली - मेरठ कारिडोर
- कॉरिडोर की लंबाई- 82 किमी
- कुल नमो भारत स्टेशन- 16 (जंगपुरा-मोदीपुरम), मेरठ मेट्रो स्टेशन- 13 (मेरठ साउथ- मोदी पुरम डिपो)
- परिचालित खंड की लंबाई- 55 किमी.
- परिचालित स्टेशन - 11 (न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ)
- नमो भारत ट्रेन की रफ़्तार- 160 किमी प्रति घंटा
- यात्रा समय- एक घंटे से कम
यह भी पढ़ें- द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड के उद्घाटन पर दिल्ली-हरियाणा के CM ने जताया केंद्र का आभार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।