Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड के उद्घाटन पर दिल्ली-हरियाणा के CM ने जताया केंद्र का आभार

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:15 PM (IST)

    लगभग 11000 करोड़ रुपये की लागत से बने द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्रियों ने कहा कि इससे दिल्ली और हरियाणा में बुनियादी ढांचे का विकास होगा और जनता का जीवन सुगम होगा। रेखा गुप्ता ने पिछली सरकारों पर दिल्ली को ठगने का आरोप लगाया जबकि नायब सिंह सैनी ने कहा कि इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

    Hero Image
    दिल्ली और हरियाणा के सीएम ने जताया केंद्र सरकार का आभार।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली वाले हिस्से और अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर दो) का उदघाटन करने पर राजधानी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्र सरकार का आभार जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ही मुख्यमंत्रियों का कहना था कि पूर्व सरकारों की दिल्ली- हरियाणा विरोधी राजनीति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित सोच से दोनों प्रदेशों में जहां बुनियादी ढांचा मजबूत हो रहा है वहीं विभिन्न नई योजनाओं से जनता का जीवन भी सुगम हो रहा है।

    रेखा गुप्ता ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछल सरकारों ने दिल्ली को बार-बार ठगा व तुच्छ राजनीति के कारण केंद्र द्वारा दी गई योजनाओं और सहयोग का लाभ जनता तक पहुंचने नहीं दिया। आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन जैसी अनेक योजनाएं दिल्ली की जनता को नहीं मिल सकीं। लेकिन प्रधानमंत्री ने कभी दिल्ली से मुंह नहीं मोड़ा।

    उन्होंने बार-बार सिद्ध किया कि दिल्ली भारत की दिल की धड़कन है। पीएम और केंद्र सरकार का यह योगदान आज भी दिल्ली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में ऐतिहासिक भूमिका निभा रहा है।

    गुप्ता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। भारत मंडपम और यशोभूमि जैसे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, बिज़वासन रेलवे स्टेशन का आधुनिक पुनर्निर्माण, मेट्रो के नए चरण, नई सड़कें और इंडस्ट्रियल कनेक्टिविटी ने राजधानी को वैश्विक स्तर पर सशक्त पहचान दिलाई है।

    मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि किस प्रकार लाखों मीट्रिक टन कूड़े का पुनर्चक्रण कर एनएचएआई ने दिल्ली की नई सड़कों का निर्माण किया। यह कार्य केवल सड़क निर्माण नहीं बल्कि दिल्ली को स्वच्छता की नई सीढ़ी पर चढ़ाने जैसा है।

    वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर दो) से कुंडली, सोनीपत, बहादुरगढ़, गुरुग्राम एवं मानेसर की दिल्ली एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी से न केवल निर्यात, आयात और निवेश को नई गति मिलेगी, बल्कि क्षेत्र को लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी।

    सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और अब तेजी से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देशभर में आधारभूत ढांचे का निर्माण मिशन मोड में हो रहा है। चाहे मेट्रो परियोजनाएं हों, फ्रेट कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे, बड़े पुल या बंदरगाहों का विकास, हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहा है।

    प्रधानमंत्री मोदी डिफेंस कारिडोर से लेकर फ्रेट कारिडोर तक, भारतमाला से सागरमाला तक रोडवेज, रेलवेज और एयरवेज कनेक्टिविटी का विशाल नेटवर्क खड़ा कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, पीएम गतिशक्ति योजना के माध्यम से देश की आधारभूत परियोजनाओं को और अधिक संगठित, आधुनिक और प्रभावी बनाया जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि हाल ही में रिठाला से कुंडली तक मेट्रो कॉरिडोर की सौगात भी हरियाणा को मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की इन पहलों से प्रदेश में निवेश, रोजगार और औद्योगिक विकास की नई दिशा मिलेगी और हरियाणा का योगदान राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में और अधिक सशक्त होगा।

    इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- 'PM की रैली में टीचरों का क्या काम?', रोड शो में शिक्षकों को भेजे जाने पर भड़की आप, BJP से माफी की मांग